पाकिस्तान के मदद के लिए चीन ने बढ़ाया हाथ , 1600 पार हुई मरीजों की संख्या, 18 की मौत

नई दिल्ली । पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 1,625 हो चुकी है। पाकिस्तान में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां हर दिन मामला बिगड़ता हुआ दिख रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान में अब स्थानीय स्तर पर संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिस कारण मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

कोरोना वायरस के रोगियों के इलाज के लिए पाकिस्तान में चीन अस्थायी अस्पताल का निर्माण करवा रहा है। चीन ने मेडिकल टीम और भारी मात्रा में जरूरी मेडिकल सामान भी भेजा है। चीन ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया, 12 घंटे में कोविड-19 के 54 नए केस सामने आए हैं। 12 घंटे पहले यह संख्या 1,571 थी, वह अब 1,625 पर पहुंच गई है। अब तक पंजाब में 593, सिंध में 508, खैबर पख्तूनख्वा में 195, बलूचिस्तान में 144, गिलगित बाल्टिस्तान में 128, इस्लामाबाद में 51 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 6 मामले दर्ज किये गए हैं। इन इलाकों में अब तक 18 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में ही 4 लोगों मौत हुई है जबकि 28 लोगों को ठीक होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें