CM योगी ने अनुच्छेद 370 को आतंकवाद की जननी बताते हुए कांग्रेस पर बोला हमला….

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अनुच्छेद 370 को आतंकवाद की जननी बताते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। कहा, कांग्रेस ने देश को अराजकता, आतंकवाद और नक्सलवाद दिया। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर पीएम मोदी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर, सरदार बल्लभ भाई पटेल और श्याम प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया है। कश्मीर में अनुच्छेद 370 लगाना डॉ. आंबेडकर का अपमान था।

पहले यह थीं समस्याएं

इगलास विधानसभा क्षेत्र के कस्बा गौंडा स्थित लगसमा इंटर कॉलेज में हुई चुनावी जनसभा में सीएम ने कहा कि पहले जब हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आते थे, तो गन्ना किसानों की समस्याएं सुनने को मिलती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों को प्रगतिशील बनाने का काम किया। प्रदेश सरकार ने उनका सपना रमाला चीनी मिल के विस्तारीकरण से पूरा किया। 76 हजार करोड़ रुपये गन्ना किसानों का भुगतान किया। आलू प्रसंस्करण के लिए इगलास में बड़ी यूनिट लग गई है। पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने अलीगढ़ में ताला उद्योग को पुनर्जीवित करने का काम किया। उनकी सरकार के बाद यह उद्योग 15 वर्षों में  दम तोडऩे लगा, जिसे हमने वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडक्ट के माध्यम से प्रोत्साहित किया है। सपा-बसपा पर भी योगी बरसे, उनके शासनकाल को जंगलराज बताया।

विवि से अलीगढ़ को मिलेगी नई ऊंचाई

सीएम ने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के लिए जमीन दान दी थी, मगर उनकी शिलापïिट्टका तक नहीं लगी। हमने सरकारी जमीन पर सरकारी पैसे से राजा महेंद्र प्रताप के नाम से विवि स्थापना का निर्णय लिया है। इससे अलीगढ़ को एक नई ऊंचाई मिलेगी।

विकास से वंचित न रह जाए इगलास

सभा में सीएम ने इगलास की जनता को रिझाने की कोशिश की। कहा, 2024 तक केंद्र में मोदी पीएम रहेंगे। 2022 तक प्रदेश में वर्तमान सरकार रहेगी। इगलास विकास से वंचित न रह जाए, इसलिए भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर भेजें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें