CM योगी ने लॉकडाउन के बाद की स्थिति पर विधायकों से मांगा सुझाव, कहा-अगर सड़को पर ‘भीड़  हुई तो…

लखनऊ । कोराना वायरस से बचाव व सुरक्षा को लेकर  लगातार कदम उठा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सभी दलों के विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन खुलने के बाद की स्थिति के मद्देनजर उनसे सुझाव व सहयोग मांगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐलान के बाद पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है। उत्तर प्रदेश सरकार भी इसका सख्ती से पालन करा रही है।

लॉकडाउन के कारण जहां लोग अपने घरों में हैं। वहीं 15 अप्रैल को अगर लॉकडाउन खुलता है तो बाहर बड़ी संख्या में भीड़ सड़कों पर उतर आएगी।  वहीं यातायात व्यवस्था बहाल होने पर लोग अपने गन्तव्यों पर जाने को उमड़ पड़ेंगे। सरकार ऐसी सम्भावना के मद्देनजर हालात का अभी से आकलन करने में जुटी है, जिससे लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने की दिशा में जो सकारत्मक नतीजे सामने आये हैं, वह बेकार न जाए। इसीलिए विधायकों से भी सलाह ली गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अप्रैल के बाद अगर लॉकडाउन खोला गया और भीड़ हो गई तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इसके लिए हम व्यवस्था बनाएंगे। उन्होंने आगाह किया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई बहुत लम्बी है। लॉक डाउन खत्म होने के साथ हमारी लड़ाई खत्म नहीं होगी बल्कि हमें और सतर्क रहना होगा। उन्होंने विधायकों से कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को व्यापक स्तर पर कोरोना केयर फंड से आगे बढ़ायाा जाएगा। मुख्यमंत्री ने विधायकों से कोविड केयर फंड में एक करोड़ तथा एक माह का वेतन दान करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में इस धनराशि का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं उन्होंने आशंका जताई कि यह कोरोना वायरस नबम्बर या दिसम्बर में फिर से फैल सकता है। मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा किरिक्शा चालकों, खोमचे वालों व अन्य गरीब के बैंक खाता का नम्बर फोन पर पता कर सरकार को उपलब्ध करायें, जिससे उन्हें राहत प्रदान की जा सके। सरकार उनके साथ खड़ी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें