महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कदम छात्रा को कुछ समय के लिए बनाया कोतवाल

चित्र परिचय: 003- कोतवाली इंचार्ज बनाई गई छात्रा इरा फातमा प्रार्थना पत्र लेते हुए तथा चर्चा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव

नानपारा/बहराइच l प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  राहत जनता इण्टर कॉलेज नानपारा की हाईस्कूल की छात्रा इरा फात्मा को पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ जंग बहादुर ने सुबह से दिन में 2:00 बजे तक के लिए कोतवाली नानपारा का इंचार्ज बनाया इरा फात्मा ने पूरे समय  कोतवाली क्षेत्र से आए पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उसे सम्बंधित को कार्यवाही के लिए इंगित किया इरा फात्मा के साथ उपनिरीक्षक  आरती वर्मा,  आरक्षी किरण चौधरी,अंशी तिवारी, राधा वर्मा,ने भी पीड़ितों की समस्याएं सुनी। अपराहन में क्षेत्राधिकारी डॉ जंग बहादुर और कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने संयुक्त रूप से बैठक लेकर इरा फात्मा से अपराध नियंत्रण पर चर्चा की इरा फात्मा ने कहा की आम जन कोविड 19  का पालन करे तथा जन समस्याएं पुलिस प्रशासन की ओर से अभिलंब हल हो जिससे अपराध मुक्त प्रदेश बन सके। पुलिस के इस अभिनव प्रयोग की चर्चा क्षेत्र में हो रही है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें