कोरोना : नानपारा में लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन नहीं

शकील अन्सारी
नानपारा/बहराइच l नानपारा में आवश्यक को छोड़कर मुख्य बाजार पूरी तरह बंद फिर भी मोटरसाइकिल और साइकिल और पैदल चलने वाले जहां कुछ जरूरी काम से निकलते हैं वहीं कुछ लोग फालतू टहल रहे हैं इसको लेकर पुलिस प्रशासन बिलकुल सख्त नहीं है नानपारा के स्टेट बैंक और इलाहाबाद की शाखा पर पुलिस व्यवस्था की गई है.

जिसके कारण वहां पर लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं परंतु आर्यव्रत बैंक की नानपारा शाखा और इलाहाबाद बैंक की गुरु गुट्टा शाखा में पुलिस व्यवस्था ना होने के कारण सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल ख्याल नहीं है जिसके कारण महामारी फैलने का अंदेशा है पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं उप जिलाधिकारी नानपारा ने क्षेत्र का दौरा किया और इस दौरान गाड़ियों को देखकर लोग इधर-उधर हो गए जब गाड़ियां निकल जाती हैं फिर लोग घूमने फिरने लगते हैं क्षेत्रीय नागरिकों ने बेवजह घूमने वालों पर सख्ती की जाने की मांग की है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें