यूपी में बेकाबू हुआ कोरोना, आंकड़े देख बड़ा फैसला लेने को मजबूर हुए CM योगी

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश में 4000 से ज्यादा कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 4,197 केस मिले हैं जबकि 51 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात रही कि बीते 24 घंटों के दौरान 4,078 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। रविवार को प्रदेश में 91,020 नमूनों की जांच की गई थी।

देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,120 हो गई है। राज्य में सोमवार शाम तक ऐक्टिव मरीजों की संख्या 47,878 हो गई। इनमें से 19,635 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की कुल संख्या 32,774 हो गई है इनमें से 13,139 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 76,724 मरीज इस बीमारी को मात देकर पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

राजधानी लखनऊ में 6300 से ज्यादा ऐक्टिव मरीज

कोरोना से राजधानी लखनऊ में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। पिछले करीब एक हफ्ते से यहां 600 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी लखनऊ में कोरोना के 629 मरीज मिले हैं जबकि 373 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसके साथ ही राजधानी में ऐक्टिव मरीजों की संख्या 6,337 हो गई है।

कोरोना से ठीक होकर काम पर लौटे स्वास्थ्य मंत्री

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह कोविड-19 से पूरी तरह ठीक होकर सोमवार को काम पर वापस आ गए। उन्होंने कहा, ‘मैं अब ठीक हूं, गुरुवार को ही मैं कोरोना मुक्त हो गया था। उसके बाद मैं पांच दिन आइसोलेशन में रहा। आज मैं अपने ऑफिस आ गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में शामिल हुआ।’ स्वास्थ्य मंत्री 24 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। 2 अगस्त को राज्य की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण (62) का कोविड-19 से निधन हो गया था। राज्य के एक अन्य मंत्री ब्रजेश पाठक भी कोविड-19 से संक्रमित हैं और पीजीआई में उनका इलाज चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें