कोरोना BREAKING : यूपी में हाथ से निकल रहे हालात, सारे रिकॉर्ड टूटे, भयावह हैं ये आंकड़े

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। रविवार को प्रदेशभर में कोरोना के कुल 3953 नए केस आए। 24 घंटे में 53 मरीजों की मौत के साथ ही अब तक उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 1730 हो गई है। प्रदेश सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण की भी कोरोना के चलते मौत हो गई है। वह कई दिनों से लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती थीं।


प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अभी तक कोरोना के कुल 53,357 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 3953 नए मामले मिलने के साथ ही अब कुल ऐक्टिव केस की संख्या 37384 हो गई है। वहीं, कुल 1730 कोरोना मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है। राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें होम क्वारंटीन में रखा गया है। वहीं, प्रदेश सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दूसरी तरफ देश के गृहमंत्री अमित शाह को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। उनकी तबीयत ठीक है, हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें