कोरोना इस देश में ला सकता है भयंकर महामारी, वैज्ञानिकों का दावा- मारे जाएंगे करीब…

लंदन। पूरी दुनिया में महामारी बन चुके कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से अब तक 7 हजार लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1.7 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। इस बीच कई देशों में कोरोना का असर काफी व्यापक के तौर पर देखा जा रहा है। इसमें से ब्रिटेन ( Coronavirus In Britain ) भी शामिल है।

इस बीच अब ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ( Scientist ) ने एक हैरान करने वाला दावा किया है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यदि कोरोना वायरस के प्रसार को जल्द से जल्द नहीं रोको गया तो ब्रिटेन में 2.5 लाख लोगों की जान जा सकती है।

वैज्ञानिकों ने यह भी कहा कि यदि सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो अंजाम बहुत बुरे हो सकते हैं। वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है, लिहाजा सरकार को पूरे देश में लॉकडाउन करने पर विचार करना चाहिए।

18 महीने तक बनाए रखने होंगे ऐसे उपाय

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंपीरियल कॉलेज (COVID-19 की प्रतिक्रिया टीम) ने देश के मंत्रियों को बताया कि सरकार द्वारा लिए गए फैसले, जिनमें लोगों को दूर रखना शामिल है, इसके बावजूद भी हालात बिगड़ रहे है। अपनी एक नई रिपोर्ट में, टीम ने कहा कि इस तरह के उपायों को संभावित रूप से 18 महीने या उससे अधिक समय तक बनाए रखना होगा जब तक कि एक प्रभावी टीका उपलब्ध न हो जाए।

रिपोर्ट में चेतावनी दी गई कि सामान्य जीवन पर रोक लगाने के बाद भी ब्रिटेन में कोरोना वायरस अपना जहर फैला सकता है, जिसका आने वाला प्रभाव अधिक होने की संभावना है। यदि किसी तरह से सभी रोगियों का इलाज करने में सक्षम भी हो जाते है, तो भी हम भविष्यवाणी करते हैं कि आगे ग्रेट ब्रिटेन में 250,000 लोगों की मौत हो सकती है।

ब्रिटेन में अब तक 55 की मौत

आपको बता दें कि ब्रिटेन में सोमवार तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है और लगातार तेजी के साथ ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इस बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कई बड़े फैसले लिए थे।

coronavirus us से भयभीत हुए ब्राजील के लोग, जेल से भागे 1500 कैदी

उस दौरान उन्होंने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 55 तक पहुंचने की घोषणा की गई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधान मंत्री ने लोगों से पब, क्लबों और सिनेमाघरों से दूर रहने और सभी गैर-जरूरी संपर्कों और यात्रा से बचने का आह्वान किया था।

गौरतलब है कि ब्रिटेन की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री नदीन डॉरिस भी कोरोना वायरस (COVID 19) की चपेट में आ गई थी, उनका भी टेस्‍ट पॉजिटिव पाया गया था। दुनिया के 160 से अधिक देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है और इससे 7 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है, जबकि 1.7 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें