IPL 2020 पर कोरोना संकट : MI और CSK के बीच मुश्किल में दिख रहा है पहला मैच

नई दिल्ली
IPL के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है लेकिन अभी तक IPL ने इस लीग का शेड्यूल (IPL 2020 Schedule) जारी नहीं किया है। हालांकि लीग के ओपनिंग मैच को लेकर उम्मीद यही थी कि पहला मैच गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। लेकिन अब ऐसा होता भी मुश्किल दिख रहा है। चेन्नै सुपरकिंग्स की टीम में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट खड़ा हो गया है। इस फ्रैंचाइजी के 12 सदस्य कोविड- 19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

वैसे आईपीएल में हमेशा से ही टूर्नमेंट का पहला मैच बीते साल की विजेता और उपविजेता के बीच ही खेला जाता रहा है। इस सीजन का आयोजन जब मार्च में होना था, तब भी ऐसा ही शेड्यूल जारी किया गया था। लेकिन अब चेन्नै कि मुश्किलें देखकर बीसीसीआई-आईपीएल इस लीग के लिए एक नया शेड्यूल बनाने में जुटी हैं।

एक अंग्रेजी अख़बार में छपी खबर के मुताबिक आईपीएल चेन्नै की टीम को कुछ अतिरिक्त समय देने पर विचार कर रहा है। यूएई पहुंची चेन्नै की टीम को 6 दिन के क्वारंटीन के बाद 28 अगस्त से मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतरना था। लेकिन 2 खिलाड़ियों समेत 12 सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम के बाकी सदस्यों को भी अब 4 सितंबर तक क्वारंटीन में रहना होगा। सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें बॉयो सिक्योर बबल में शामिल किया जाएगा।

इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई का सामना विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हो सकता है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि मैनेजमेंट का सोचना है कि टूर्नमेंट के ओपनिंग मैच में स्टार खिलाड़ियों से शुरुआत करना सही रहेगा। 

जानकारी के मुताबिक, जब धोनी की टीम उसमें शिरकत नहीं कर सकती तो उसकी जगह विराट कोहली की टीम को मौका देना सही रहेगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि सीएस की टीम अपना पहला मैच खेलना चाहेगी या वह छोड़ना चाहेगी। हालांकि यह तस्वीर तभी साफ हो पाएगी, जब आईपीएल 2020 का नया शेड्यूल बाहर आ जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें