कानपुर में कोरोना का कहर: 24 घंटे में 504 नए मरीज, 11 लोगो की मौत, आईपीएस अपर्णा गुप्ता भी मिली कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में कोरोना से मौत के मामले में नंबर वन चल रहे कानपुर जिले में संक्रमण का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटे में 504 नए मरीज बढ़े। 99 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि अब तक 2287 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 11 संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 213 पहुंच चुका है। वर्तमान में यहां 3330 एक्टिव केस हैं। यहां आईपीएस अपर्णा गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव मिली। उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सस्पेंड चल रहीं अपर्णा गुप्ता

आईपीएस अपर्णा गुप्ता कोरोना पॉजिटिव आई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपर्णा गुप्ता को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कानपुर के हैलट के मैटरनिटी कोविड वार्ड में भर्ती कराया है। अपर्णा कानपुर की एसपी साउथ रहीं हैं। उन्हें शासन ने बर्रा में लैब टेक्नीशियन संजीत यादव अपहरण/हत्याकांड में सस्पेंड कर दिया था।

एक आरोपी के संपर्क में आई थीं

बताया जा रहा है कि संजीत यादव केस में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया था, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अपर्णा भी उस आरोपी के संपर्क में आई थीं। इसके बाद आईपीएस अर्पणा को बुखार, खांसी, जुकाम और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्होंने कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते कुछ दिन पूर्व जांच करवाई और देर रात आई जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित निकलीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें