राजस्थान में बढ़ा कोरोना का कहर, अब तक 27 संक्रमित, आंकड़ा बढक़र हुआ 328

जयपुर । राजस्थान में मंगलवार दोपहर तक 27 नये मरीजों में कोरोना विषाणु के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढक़र 328 हो गई हैं। प्रदेश में मंगलवार दोपहर तक जोधपुर में नौ, बांसवाड़ा व जैसलमेर में 7-7, जयपुर में तीन और चूरू में एक संक्रमित मिला हैं।

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार मंगलवार को जैसलमेर के पोकरण में 7 नये लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। ये सभी संक्रमित बीकानेर में संक्रमित मिले अन्य व्यक्ति के सम्पर्क में आए थे। बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 7 नये रोगी मिले हैं, इनमें चार महिलाएं व तीन पुरुष है। सभी संक्रमित एक ही परिवार के हैं, परिवार के पिता- पुत्र में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

जयपुर के रामगंज में एक आठ र्षव्ीय बच्चे समेत तीन में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जोधपुर में मिले 6 रोगी सोमवार को संक्रमित मिले व्यक्ति के परिवार के है। एक अन्य महिला गोयल हॉस्पिटल में संक्रमित स्टाफ के सम्पर्क की है। दोनों ही महिलाएं हॉस्पिटल की स्टॉफ है। वहीं एक अन्य संक्रमित महिला रेंडम सर्वे के दौरान मिली। चूरू में पॉजिटिव मिले 27 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री निजामुद्दीन की आ रही है। दोपहर तक बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 3 नये संक्रमित मिले। इनमें 45 व 55 वर्षीय दो पुरुष तथा एक 60 साल की महिला है।

राजधानी जयपुर के परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती की नूरानी कॉलोनी मस्जिद, घाटगेट में अमृतपुरी कॉलोनी और मर्दाना खां की गली के एक किलोमीटर के दायरे में कफ्र्यू लगाया गया है। जबकि, जोधपुर के सात थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाया जा चुका है। भीलवाड़ा में स्थितियां सामान्य हो रही है, फिर भी यहां एहतियात के तौर पर महाकफ्र्यू लगाया जा चुका है। अब तक कोरोना का हॉटस्पॉट बने जयपुर में सर्वाधिक 103, जोधपुर में 30, भीलवाड़ा में 27, झुंझुनूं में 23, टोंक में 20, बीकानेर व चूरू में 11-11, कोटा में 10, जैसलमेर में 8, बांसवाड़ा में 9, दौसा में 6, अजमेर, अलवर, भरतपुर व डूंगरपुर में 5-5, उदयपुर में 4, पाली व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर, करौली, सीकर व नागौर में 1-1 संक्रमित है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 हजार 658 नमूनों में से 328 पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि, 14 हजार 740 नमूनों में संक्रमण नहीं पाया गया है। अभी 590 नमूने प्रक्रियाधीन है। प्रदेश के 328 संक्रमितों में 290 राज्य के, 2 इटली के नागरिक तथा 36 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें