कोरोना मदद को बढ़े हाथ…बहराइच के शिक्षा मित्रों ने सीएम राहत कोष मे दिए ग्यारह लाख …

 

संतोष मिश्रा
नानपारा/बहराइच। वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे मानव जीवन को बचाने के लिए युद्ध पर संघर्ष कर रही प्रदेश की सरकार के कदम के साथ कदम मिलाकर कोरोना से लड़ने का ऐलान जिले के शिक्षा मित्रों ने कर दिया है और इस मानव कल्याणकारी मुहिम सरकार को आर्थिक रूप से दो चार न होना पडे़ इसके लिए अपना एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री कोष में देने का ऐलान किया है। उक्त बात उ0प्र0प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष शिव श्याम मिश्र ने शिक्षा मित्रों के प्रस्ताव व समर्थन पर मुहर लगाते हुए कही। श्री मिश्र ने बताया कि जिले में 3417 शिक्षा मित्र कार्यरत हैं जिन्हें प्रतिमाह 10,000 मानदेय मिलता है शिक्षा मित्रों के एक दिन के मानदेय देने से ₹ 1138988 मुख्यमंत्री कोष को प्राप्त होगा बहराइच के इस पहल का क्रियान्वयन प्रांतीय अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल के निर्देशन में प्रदेश स्तर पर भी किया जारहा है पूरे प्रदेश के शिक्षा मित्रों ने अपना एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री कोष में देने से ₹ 52900000 प्राप्त होगा।

मिश्र ने कहा कि आपात काल में प्रदेश का एक -एक शिक्षा मित्र मा0 मुख्यमंत्री जी एवम् प्रदेश की जनता के साथ खड़ा है भले ही लोगों को शिक्षा मित्रों का आपात काल नहीं दिखा हो। जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष रिजवान अली जी जी ने मा0 जिलाध्यक्ष शिव श्याम मिश्र को पत्र लिखकर कोरोना पीडितो के लिए आगे आने का प्रस्ताव दिया जिस पर जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश चन्द श्री वास्तव समर्थन हेतु प्रस्ताव शिक्षा मित्रों के बीच ले गये जिसका जिले के सम्मानित शिक्षा मित्रों, क्षेत्रीय अध्यक्षों ,जिलापदाधिकारियों ने समर्थन व स्वागत किया और साथ ही कोरोना को हराने, समूल नष्ट करने तक अपने-अपने घर पर रहने का संकल्प लिया।

इस दौरान जिला वरिष उपाध्यक्ष अनिल सिंह, आशुतोष शुक्ल,  शेषराज तिवारी, राहुल पाण्डेय, सरदार अमरीक सिंह, दिनेश चक्रवर्ती, राजेश सिंह ,दिनेश गौतम ,धर्म राज जायसवाल, ज्ञानेन्द तिवारी, जफीर अहमद, अहमद रजा, सन्तोष मिश्रा ,विनोद तिवारी, प्रवीण वाजपेयी, जीत कुमार, अवधेश विश्वकर्मा  युगल किशोर वर्मा ,शरफुद्दीन खाँ, प्रवीण कुमार तिवारी, रमेश पाण्डेय, तृप्ति सिंह, रज्जन खाँ, हरिकेश चौबे, अनिरूद्ध यादव, राघवेंद्र सिंह, राम गोपाल, सन्तोष सिंह, अनुराग यादव, अनन्त राम, देवेन्द्र सिंह, अनिल उपाध्याय, राम गोविन्द यादव, वीरेंद्र सिंह, अवधेश शुक्ल, राजेन्द्र गुप्ता, रवीन्द्र वर्मा, गिरीश मिश्रा, अजय मिश्रा, अयोध्या प्रसाद मौर्य, प्रेम कुमार, सुनील मिश्र, राम खैलावन, सुभाष त्रिपाठी, राकेश सिंह, पिंटू तिवारी ,कमलेश वर्मा, मुजीब अहमद, संजय सिंह सहित समस्त जिला व ब्लाक पदाधिकारी ने शिक्षा मित्र साथियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें