बहराइच में कोरोना : कस्बे मे हुआ 31 लोगों की कोरोना जांच

रुपईडीहा,बहराइच। रुपईडीहा में बुधवार को 31 आरटी पीसीआर के सैंपल लिए गए। कोरोना  संक्रमण  की जांच करने  सीएचसी चरदा के अलावा बहराइच से भी मोबाइल यूनिट टीम नवाबगंज ब्लॉक के विभिन्न गांव में जा जाकर सैंपल  इकट्ठा कर रही है। चरदा स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. अर्चित श्रीवास्तव ने बताया बुधवार को साकेत नगर रुपईडीहा में 31 आरटी पीसीआर विधि से जांच के नमूने लिए गए। यह टीम बहराइच से डॉक्टर रामपाल सिंह के नेतृत्व में आई थी। यह मोबाइल मेडिकल यूनिट नवाबगंज ब्लॉक के विभिन्न गांव में कोरोना जांच के सैंपल को इकट्ठा करने का कार्य करती आ रही है।

डॉक्टर रामपाल सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया आरटी पीसीआर विधि से जांच किए जाने पर इसका रिजल्ट तुरंत नहीं आता है। 02 दिन के अंदर इसका रिजल्ट आ जाएगा। तब जानकारी हो पाएगी। कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि सीएचसी द्वारा गठित मेडिकल टीम में डॉक्टर धर्मेंद्र रंजन, लैब सहायक एमपी पाठक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरिराम आर्य, बीपीएम अबूसवालेह सिद्दीकी जांच टीम मे है।

यह भी रोज जांच के लिए नवाबगंज ब्लॉक के विभिन्न गांव में जा रहे है। इसके अलावा यह मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम बहराइच से आकर सैंपल इकट्ठा करने का काम कर रही है। इससे प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार कोरोनावायरस के लेकर बेहद ही संवेदनशील है। दिन प्रतिदिन जांच का दायरा बढ़ाती जा रही है। जिससे कोरोना के संक्रमण की सही स्थिति का आकलन हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें