यूपी में कोरोना : योगी सरकार के हाथ से निकले हालात, सबूत है ये रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा !

उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 26 हजार 722 पहुंच गया है। सोमवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 4 हजार 197 नए मरीज बढ़े, जबकि 51 संक्रमितों की जान गई है। सबसे ज्यादा 9 मौत कानपुर नगर में हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की टीम इलेवन के साथ बैठक करते हुए प्रदेश में कोरोना के बेकाबू होते हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर में लेवल-2 और लेवल-3 अस्पताल में बेड बढ़ाए जाए। साथ ही लखनऊ और कानपुर में दो-दो विशेष सचिव स्तर के अधिकारी जिलाधिकारी के साथ कोआर्डिनेट करते हुए काम करें। प्रदेश में बढ़ती मौत की संख्या को रोकने के लिए काम हो।

लखनऊ में 629 नए रोगी बढ़े

लखनऊ में 629, कानपुर नगर में 269, गौतमबुद्धनगर में 71, गाजियाबाद में 58, वाराणसी में 148, प्रयागराज में 223, बरेली में 197, गोरखपुर में 255, झांसी में 35, जौनपुर, मेरठ में 46-46, मुरादाबाद में 66, बलिया में 60, अलीगढ़ में 104, आगरा में 39, देवरिया में 65, आजमगढ़ में 47, गाजीपुर में 63, अयोध्या में 36, बाराबंकी में 79, शाहजहांपुर में 81, रामपुर में 37, सहारनपुर में 78, बुलंदशहर में 21, हरदोई में 15, हापुड़ में 08, संत कबीरनगर में 20, चंदौली में 27, कुशीनगर में 87, चंदौली में 27, सुल्तानपुर में 161, महाराजगंज में 57, सिद्धार्थनगर में 53, मथुरा में 35, पीलीभीत में 64, बस्ती में 50, गोंडा में 26, उन्नाव में 24, संभल में 13, कन्नौज में 18, बहराइच में 70, मिर्जापुर में 40, मुजफ्फरनगर में 13, इटावा में 18, सोनभद्र में 55, बिजनौर में 09, मैनपुरी में 15, फिरोजाबाद में 28, अमरोहा में 22, सीतापुर में 54, प्रतापगढ़ में 29, लखीमपुर खीरी में 38, रायबरेली में 22, जालौन में 19, फतेहपुर में 28, मऊ में 19, भदोही में 06, बागपत में 11, अमेठी में 21, बदायूं में 18, फर्रुखाबाद में 19, औरैया में 17, शामली में 27, ललितपुर में 23, कासगंज में 05, एटा में 29, कानपुर देहात में 24, कौशांबी में 18, बलरामपुर में 19, अंबेडकरनगर में 10, हमीरपुर में 12, बांदा में 04, हाथरस में 13, महोबा में 04, चित्रकूट में 03, श्रावस्ती में 24 रोगी सामने आए हैं।

यहां इतने रोगियों की हुई मौत

कानपुर नगर में 09, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर में 04-04, वाराणसी, बहराइच में 03-03, अमरोहा, सुल्तानपुर, मथुरा, मुरादाबाद, लखनऊ में 02-02, बांदा, फर्रुखाबाद, बागपत, रायबरेली, प्रतापगढ़, बिजनौर, मिर्जापुर, गोंडा, हापुड़, बुलंदशहर, आजमगढ़, जौनपुर, झांसी, गाजियाबाद में 01-01 रोगी की मौत हुई है।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति-

24 घंटे में नए रोगी4197
24 घंटे में डिस्चार्ज4078
आज तक डिस्चार्ज76724
24 घंटे में मौत51
आज तक कुल मौत2120
एक्टिव केस47878

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें