उत्तराखंड में 77 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव, 35 मरीज डिस्चार्ज

देहरादून। उत्तराखंड में आज 77 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1488 हो गई है। आज 35 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।

राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हो चुकी है और 7 संक्रमित मरीज रिपोर्ट आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं। राज्य के अपर सचिव (स्वास्थ्य) युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।


राज्य के कोविड-19 कंट्रोल रूम द्वारा मंगलवार को अपराह्न जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमित 77 नए मरीज मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 43 मरीज टिहरी जिले में मिले हैं। इनके अलावा पिथौरागढ़ में 7, रुद्रप्रयाग में 4, पौड़ी में 4, नैनीताल में 4, हरिद्वार में 4, देहरादून में 7, बागेश्वर में 3 और अल्मोड़ा जिले में एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है। इनमें कुछ मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्य प्रदेश की पाई गई है जबकि कुछ मरीज स्थानीय हैं और वह पहले से संक्रमित कोरोना मरीजों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं। राज्य इस समय कोरोना के कुल 719 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।


इस दौरान आज 35 मरीज स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए। इनमें देहरादून के 27, चमोली के 7 और उत्तरकाशी जिले का एक मरीज है। इस तरह राज्य में अब तक 749 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं। राज्य में आज 997 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 770 सैंपल जांच के लिए आज भेजे भी गए हैं। राज्य में अभी तक 31945 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 5846 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्रतीक्षित है। राज्य में 22501 लोग एकांतवास में हैं।

राज्य में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 50.33 प्रतिशत हो गई है। अब तक जांचे गए सैंपल के आधार पर कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की औसत दर 4.45 प्रतिशत है।राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित जिन 13 लोगों की मौत हुई है, उनके बारे में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वे पहले से जिन बीमारियों से पीड़ित थे, वही उनकी मौत की वजह बनीं। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें