हैदराबाद में कोरोना बेकाबू, फिर लग सकता है लॉकडाउन

हैदराबाद (तेलंगाना), । राज्य की राजधानी हैदराबाद कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है।राज्य में बढ़ता कोरोना का प्रकोप तेलंगाना पुलिस अकादमी तक पहुंच गया है। स्थिति बेकाबू होता देख सरकार नगर में एक बार फिर से लॉकडाउन करने पर विचार कर रहा है।

नगर की पुलिस अकादमी के 180 प्रशिक्षु लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसमें से अटेंडर स्तर से लेकर डीआईजी तक के अधिकारी शामिल हैं। इन सभी लोगों को एकांतवास भेज दिया गया है। इस अकादमी में 1900 सिपाही प्रशिक्षण ले रहे हैं।

राज्य में कोरोना से जनता में दहशत है। कई शहरों के व्यापारी संक्रमण के खतरे को देखते ही खुद ही दुकानें बंद करके लॉकडाउन कर रहे हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सरकार हैदराबाद में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू करने की योजना बना रही है। स्वास्थ्य विभाग ने भी हैदराबाद में 15 दिन लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया है। इस पर मुख्यमंत्री भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दे चुके हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि एक दो दिन में मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर फैसला हो सकता है।
राज्य के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने मीडिया को फ़ोन पर बताया कि लॉकडाउन के लिए सरकार को कई विभागाें को तैयार करना पड़ता है। स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व विभाग के तालमेल के साथ तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से संबंधित कैबिनेट की बैठक दो से तीन दिन में हो सकती है। यदि इस बार लॉकडाउन लगता है तो नियम और प्रावधान सख्ती से लागू किये जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें