कोरोना वायरस : 21 साल के युवा फुटबॉल कोच की मौत

नई दिल्ली । स्पेन के युवा फुटबॉल कोच फांसिस्को गार्सिया की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। 21 वर्षीय गार्सिया ऐथलिटको पोर्टाडा क्लब में कोच थे। जानकारी के मुताबिक वह कैंसर का इलाज भी करवा रहे थे। इस दौरान वह कोरोना की चपेट में आ गए।

पहले से ही वह एक बीमारी की चपेट में थे और ऐसे में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई थी। अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

एटलेटिको पोर्टाडा अल्टा ने गार्सिया के निधन के बारे में इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक बयान जारी किया। बयान में कहा गया, “आज हमने अपने कोच फ्रांसिस्को गार्सिया को खो दिया। हम उनके परिवार, दोस्तों और करीबी दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं।’

बता दें गार्सिया का रविवार को कोविड 19 का टेस्ट हुआ था जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें उपचार के लिए मलागा के क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया। वहां पता चला कि वह ल्यूकेमिया से पीड़ित थे।

उल्लेखनीय है कि कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए स्पेनिश फुटबॉल की प्रमुख लीग अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गई हैं। ब्रिटेन, फ्रांस और इटली में भी इसी बात का पालन किया गया है।

ला लिगा, प्रीमियर लीग, चैंपियंस लीग और सेरी ए जैसी सभी प्रमुख फुटबॉल प्रतियोगिताओं को कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण निलंबित कर दिया गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोरोनो वायरस महामारी के उपरिकेंद्र चीन से स्थानांतरित हो गए हैं, जहां रिपोर्ट किए गए नए मामलों में यूरोप में काफी कमी आई है, जहां अधिकांश देशों में संक्रमण और मृत्यु दर में वृद्धि देखी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें