कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव हेतु रक्षा कवच साबित होगा ‘‘आरोग्य सेतु एप’’

सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखने तथा सेल्फ असेस्मेन्ट में भी उपयोगी है एप

सभी लोगों से ‘‘आरोग्य सेतु एप’’ डाउनलोड करने की डीएम ने की अपील

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच । जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव हेतु राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के साथ अत्याधुनिक मोबाइल एप विकसित किया गया है। भारत सरकार द्वारा विकसित ‘‘आरोग्य सेतु एप’’ जहाॅ एक ओर हमें कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने में मदद करता है वहीं दूसरी ओर सेल्फ असेस्मेन्ट टेस्ट (आत्म आश्वासन परीक्षण) में भी मददगार है।

कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित किये गये ‘‘आरोग्य सेतु एप’’ की उपयोगिता को देखते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जनपद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों के मोबाइल में एप को डाउनलोड करें। साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से भी अपील की है कि स्वयं के साथ-साथ सभी प्रियजनों, मित्रों इत्यादि के मोबाइल में एप को डाउनलोड करने के साथ ही सभी लोगों को एप को डाउनलोड करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करें।

‘‘आरोग्य सेतु एप’’ को डाउनलोड करने हेतु गूगल प्ले स्टोर में जाकर आरोग्य सेतु एप को सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं। एप को डाउनलोड करते समय मोबाइल नम्बर दर्ज करने के बाद ओटीपी जनरेट हो जायेगी। इसके पश्चात ओ.टी.पी. का वेरिफिकेशन होते ही आवेदनकर्ता से लिंग, आयु एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित मामूली जानकारी जैसे आपको खाॅसी, बुखार अथवा साॅस लेने में कोई तकलीफ तो नहीं, आप द्वारा विगत 14 दिवसों में यदि कोई विदेश यात्रा की गयी है इत्यादि का विवरण देते ही एप एक्टिवेट हो जायेगा। यह एप ब्लू टूथ और लोकेशन को आॅन रखने को कहता है।

प्रायः लोगों को लगता होगा कि इस एप में कुछ है ही नहीं। परन्तु जब भी आप किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जायेंगे तो यह एप ब्लू टूथ से आस-पास के मोबाइल से सन्देश लेता-देता रहता है। तब आप किसी के पास खड़े हैं तो आप भी ग्रीन जोन के हैं, पास खड़ा व्यक्ति भी ग्रीन जोन वाला नार्मल व्यक्ति ही है पर अगर वह व्यक्ति आज से 10 दिनों बाद किसी कारण से कोरोना पाॅजिटिव हो जाएगा, तो यह एप आपको तुरन्त अलर्ट कर देगा और आपका ग्रीन कलर बदलकर औरेंज या पीला हो जाएगा। यह एप कहेगा कि आप दूध लेने आज से 10 दिन पहले डेयरी पर गए थे वह व्यक्ति जो नीली शर्ट वाला था वह अब कोरोना पाॅजिटिव है यानी 10 दिन पहले उसे छिपा हुआ संक्रमण था जो अब साफ-साफ दिखने लगा है।

यह जानकारी प्राप्त होने पर आप अपनी तुरन्त जाॅच कराइए, साथ ही यह एप उन सभी व्यक्तियों को सूचना दे देगा कि आप सभी लोग उस आदमी के चलते डैंज़र ज़ोन में आ गये हैं, तुरन्त जाॅच कराइये। सबकी लोकेशन आॅन रहने से उन सभी की मूवमेन्ट का भी पता चलेगा और कोरोना से लड़ना आसान होगा।

जिलाधिकारी श्री कुमार ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं सहित सभी जनपदवासियों से अपील की है कि स्वयं एप को डाउनलोड करने के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को एप की जानकारी प्रदान कर उन्हें भी एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि जिस दिन करोड़ों लोग इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेंगे तो आपके किसी भी आरेंज ज़ोन के व्यक्ति के सम्पर्क में आने की आशंका के बरे में अलर्ट/नोटिफिकेेशन दे देगा, ताकि आप रास्ता बदल कर कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें