राजस्थान में कोरोना ने बरपाया कहर, 6 और मौतें, 1 दिन में आये 389 नए संक्रमित

जयपुर, )। राजस्थान में कोरोना से 6 और मरीजों की मौत हो गई। इनमें से चार मौतें जोधपुर तथा 1-1 मौत अजमेर व कोटा में हुई। इन्हें मिलाकर अबतक 405 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। राज्य में सोमवार को 389 नए संक्रमित मरीजों की वृद्धि हुई। इनमें 1 सीमा सुरक्षा बल का जवान भी शामिल है। इन्हें मिलाकर अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार 660 हो गया है। इनमें से 13 हजार 921 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 हजार 635 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।


सोमवार को धौलपुर में 58, बाड़मेर व जोधपुर में 54-54, बीकानेर में 38, भरतपुर में 32, जयपुर में 30, सिरोही में 17, कोटा में 16, अजमेर में 14, नागौर व उदयपुर में 12-12, जालोर में 9, पाली में 8, चूरू में 6, डूंगरपुर, झुंझुनूं व अन्य प्रदेशों के 5-5, राजसमंद में 4, दौसा में 3, भीलवाड़ा व सवाईमाधोपुर में 2-2 तथा चित्तौडग़ढ़ व जैसलमेर के 1-1 व्यक्ति के साथ सीमा सुरक्षा बल के 1 जवान में संक्रमण की पुष्टि हुई।

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 3291, जोधपुर में 2738, भरतपुर में 1572, पाली में 1089, उदयपुर में 697, धौलपुर में 663, कोटा में 656, नागौर में 630, अजमेर में 514, सीकर में 512, अलवर में 503, सिरोही में 477, डूंगरपुर में 436, झालावाड़ में 375, झुंझुनूं में 361, बाड़मेर में 342, बीकानेर में 327, चूरू में 309, जालोर में 291, भीलवाड़ा में 252, राजसमंद में 238, चित्तौडग़ढ़ में 211, टोंक में 200, दौसा में 137, जैसलमेर में 109, बांसवाड़ा में 99 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा करौली में 96, बारां में 65, हनुमानगढ़ में 63, श्रीगंगानगर में 53, प्रतापगढ़ में 16 एवं बूंदी में 14 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 5015 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें