यूपी के इस जिले में कोरोना ने बरपाया कहर, चौकी इंचार्ज सहित 7 लोग और हुए संक्रमित

फर्रुखाबाद, । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कोरोनावायरस के रोगियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। मंगलवार को शहर क्षेत्र की एक चौकी के प्रभारी सहित 7 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें भाई बहन और मां बेटा भी शामिल है। 

 चिकित्सकों का मानना है कि अब कोरोनावायरस समुदाय में फैल रहा है। जिसकी वजह से यहां समस्या विकराल हो सकती है। शहर कोतवाली क्षेत्र में अब तक चार पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे। जिनमें दीवान ओमप्रकाश शर्मा की मौत हो चुकी है। उनकी मौत के बाद लिए गए खून के नमूने में की जांच के बाद आज शहर कोतवाली की आवास विकास चौकी के प्रभारी विशेष कुमार (35) पुत्र उदयवीर सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वह आवास विकास कॉलोनी में अकेले किराए के मकान में रह रहे हैं। विशेष कुमार के संक्रमित पाए जाने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।


  इसी क्रम में परिवहन निगमफर्रुखाबाद के चालक आनंद कुमार (32) पुत्र कैलाश चंद्र भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यह फतेहगढ़ की दाल मंडी में अकेले किराए के मकान में रह रहे थे। फतेहगढ़ के बढ़नामऊ गांव के रहने वाले अभिनव शुक्ला (18) पुत्र प्रमोद शुक्ला और उसकी बहन स्नेहा शुक्ला (10)पुत्री प्रमोद शुक्ला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। प्रमोद शुक्ला पहले ही कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिन का इलाज आर्मी अस्पताल फतेहगढ़ में चल रहा है। प्रमोद शुक्ला के पिता की कोरोनावायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। पूरे परिवार को इस जानलेवा वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। संतोष राजपूत (40) निवासी लाल गेट फर्रुखाबाद भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 


 इसी क्रम में कायमगंज की कल्पना रस्तोगी(57)और हिमांशु रस्तोगी (35) भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह दोनों लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती हैं। जहां इनका इलाज चल रहा है। उसी अस्पताल से इनके खून की जांच कराई गई। जिसमें यह दोनों कोरोनावायरस की चपेट में पाए गए हैं। जिले में अब कोरोनावायरस के रोगियों की संख्या 162 हो गई है। जिनमें 92 रोगी ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं। 65 रोगियों का इलाज चल रहा है। 7 रोगियों की मौत हो चुकी है।
 जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया की सभी रोगियों को आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज बैकुंठ पुरी नाला बघार में भेजा जा रहा है। डीएम ने कहा कि 7 रोगी आज और संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें जिनमें आवास विकास चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें