यूपी में कोरोना ने बरपाया कहर : 605 नए +ve केस, 606 मरीज हुए स्वस्थ, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 18395

लखनऊ. शहरों में बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं न कहीं चिंता बढ़ाने वाली बात है। लोगों की लापरवाही के चलते संक्रमितों और मृतकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि यूपी में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार भी बढ़ी है। बीते 24 घंटों के दौरान 605 नए मरीज मिले तो 606 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18395 पहुंच गया है। इसमें से अभी तक 11601 यानी 63 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस 6152 हैं।


19 लोगों ने गंवाई जान

प्रदेश में बीते 24 घंटे में 19 और लोगों ने जान गंवाई। जिसके बाद अभी तक कुल 569 कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं। बीते 24 घंटे में जिन 19 लोगों की मौत हुई उनमें आगरा व गाजियाबाद में चार-चार, कानपुर व ,अयोध्या में दो-दो और हाथरस, मिर्जापुर, गोरखपुर, गाजीपुर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और लखनऊ का एक-एक व्यक्ति शामिल है।


यहां मिले 605 नए मरीज

प्रदेश में जो नए 605 मरीज मिले हैं उनमें आगरा में आठ, मेरठ में 11, नोएडा में 103, लखनऊ में 28, कानपुर में 15, गाजियाबाद में 66, फीरोजाबाद में 10, मुरादाबाद में सात, वाराणसी में 15, जौनपुर में एक, बस्ती में पांच, बाराबंकी में छह, अलीगढ़ में छह, हापुड़ में 19, बुलंदशहर में 10, सिद्धार्थनगर में 15, अयोध्या में सात, गाजीपुर में तीन, आजमगढ़ में एक, बिजनौर में तीन, प्रयागराज में 10, संभल में 16, बहराइच में पांच, संतकबीरनगर में 14, प्रतापगढ़ में एक, मथुरा में 14, सुल्तानपुर में चार, गोरखपुर में 16, मुजफ्फरनगर में दो, देवरिया में 10, लखीमपुर में तीन, गोंडा में पांच, अमरोहा में एक, बरेली में चार, इटावा में 19, हरदोई में तीन, महाराजगंज में नौ, कौशांबी में एक, कन्नौज में नौ, शामली में 16, बलिया में 10, जालौन में तीन, सीतापुर में दो, बदायूं में एक, बलरामपुर में दो,भदोही में तीन, झांसी में आठ, चित्रकूट में एक, मैनपुरी में 14, मिर्जापुर में एक, फर्रुखाबाद में चार, उन्नाव में आठ, बागपत में 11, एटा में छह, हाथरस में 13, मऊ में सात, कानपुर देहात में दो, शाहजहांपुर में चार, कुशीनगर में एक, सोनभद्र में एक व हमीरपुर में दो मरीज मिले हैं।


कोरोना मीटर यूपी, 23 जून

कुल केस- 18395
नए मरीज- 605
ठीक हुए- 11601
एक्टिव केस- 6152
अब तक मौत- 569
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0
संदिग्ध मरीज- 7636

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें