KGMU में 16 नये मामलों में कोरोना वायरस की पुष्टि, ताज नगरी में मिले दस और नये पॉजिटिव

उप्र के 37 जनपद कोरोना वायरस की चपेट में

लखनऊ । प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने का सिलसिला जारी है। संक्रामक रोग निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार प्रदश के 75 जनपदों में से अब ये 37 जनपदों को अपनी चपेट में ले चुका है।

राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की लैब में मंगलवार सुबह जारी सैंपल रिपोर्ट में 36 में से 16 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें केजीएमयू में भर्ती लखनऊ का ढाई वर्ष का बच्चा भी है। लखनऊ में आज एक नया मामला सामने आया है, जबकि एक केस आजमगढ़ का भी है। इसके साथ ही बाकी के 13 पॉजिटिव लोग ताजनगरी आगरा के हैं। हालांकि आगरा प्रशासन ने अभी पुष्टि नहीं की है, क्योंकि प्रशासन को यह रिपोर्ट नहीं मिली है।

मंगलवार की रिपोर्ट में आजमगढ़ के शिवालिक हॉस्पिटल में भर्ती 60 वर्षीय बुजुर्ग, लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती ढाई वर्षीय बालक तथा चंदन हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती 36 वर्षीय महिला बतायी जा रही है। इनके अलावा अन्य 13 मामले आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती लोगों के हैं। इनमें दस पुरुष तथा तीन महिलाएं हैं। इन सभी के नमूने सोमवार रात में मिले थे।

वहीं कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों का असर अन्य बीमारियों के इलाज पर भी पड़ रहा है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक अभी कोरोना पेशेंट हमारी प्राथमिकता हैं। जो भी इलाज टल सकते हैं उन्हें टाला जा रहा है। जो इमरजेंसी केसेज हैं, वह देखे जा रहे हैं। यदि सामान्य मरीजों को देखने के लिए हाॅस्पिटल्स को खोला गया तो कोरोना के फैलने का बहुत बड़ा खतरा हो सकता है।

अपर मुख्य सचिव के मुताबिक देश में किसी भी धर्मस्थल या किसी भी स्थान पर कोई भी व्यक्ति ऐसा रह गया है जिसकी तबीयत खराब है, या संदिग्ध है, अथवा किसी बीमार व्यक्ति के सम्पर्क में रहे हैं तो वह सामने आएं विलम्ब न करें। क्योंकि जितना विलम्ब करेंगे, उतना ही कोविड से बाहर निकलने में कठिनाई होगी।

ताज नगरी में दस और नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिलें

आगरा, । जिले के लिए मंगलवार की सुबह अमंगलकारी खबर लेकर आयी। आगरा में 10 और नये मरीजों की पुष्टि हुई है, जो सैम्पल पिछले दिनों भेजे गये थे। उनकी जांच रिपोर्ट सुबह आई, जिससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गयी है। प्रशासन हर तरह की स्थिति से निपटने में लगा हुआ है लेकिन आगरा में आये जमातियों ने कोरोना वायरस को फैला कर मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

आगरा में रेड अर्लट एरिया तय कर दिये गये हैं। जहां पर किसी भी प्रकार का आवागमन नहीं होने दिया जा रहा है। इसके बाद भी ताज नगरी में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या से जनता में तो भय का माहौल है ही, साथ ही अब प्रशासन के लिए सिर दर्द बढ़ा हुआ है।

बता दें कि, आगरा में अब तक 63 मामले सामने आ चुके है। जिसमें से 8 मरीज सही हो कर घर वापस जा चुके है। जिलाधिकारी आगरा ने 10 नये मामले आने की पुष्टि कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें