देश फिर लॉकडाउन की ओर? यहां 5 राज्‍यों में कोरोना के 70% केस, जानिये पूरी खबर !

नई दिल्ली। कोरोना के कारण देश में लागू हुआ लॉकडाउन खत्म हो गया है। ‘अनलॉक 1’ में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। अब देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या साढ़े चार लाख के पास पहुंच गई है। इस बीच कई बड़े शहरों में फिर से लॉकडाउन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। चेन्नै में 19 से 30 जून तक लॉकडाउन लागू है। गुवाहाटी में भी मंगलवार से 14 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया गयाहै। अब बेंगलुरु में कोरोना की रफ्तार बढ़ने से फिर से लॉकडाउन लागू किए जाने पर विचार शुरू हो गया है। इसके अलावा देश के जिन शहरों में भारी संख्या में केस सामने आ रहे है वहां स्थानीय प्रशासन सप्ताह में 1 या 2 दिन पूर्णबंदी कर रहे है। 

चेन्नै में जारी है लॉकडाउन

तमिलनाडु में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। सबसे ज्यादा मामले चेन्नै में ही है। इसी को देखते हुए मेट्रोपोलिटिन चेन्नै पुलिस क्षेत्र के चार जिलों में 19 से 30 जून तक लॉकडाउन लागू कर दिया जाएगा। ये चार जिले चेन्नै, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरवल्लूर हैं। इस लॉकडाउन को ‘मैक्सिमाइज रेस्ट्रिक्टेड लॉकडाउन’ नाम दिया है। चेन्नै में कोरोना के कुल 44,205 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही चेन्नै में 1380 नए मामले सामने आए हैं।

गुवाहाटी में 14 दिन का लॉकडाउन लागू

असम में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फिर से लॉकडाउन की चर्चा शुरू हो गई है। गुवाहाटी के 11 नगर पालिका क्षेत्रों में मंगलवार से ही 14 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। असम में अभी तक कोरोना के 3718 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1584 लोग ठीक हो चुके हैं और आठ की मौत हो चुकी है। असम सरकार ने गुवाहाटी में रैंडम सैंपलिंग शुरू की है, जिसमें 50 हजार सैंपल लिए जाएंगे।

देश में 22 जून तक कुल 71,37,716 सैंपल्‍स टेस्‍ट किए जा चुके हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 1,87,223 सैंपल्‍स सोमवार को टेस्‍ट किए गए। कुछ हजार से शुरुआत होकर आज हम प्रतिदिन दो लाख टेस्‍ट करने पर पहुंच गए हैं।

कोरोना वैक्‍सीन मिलने की उम्‍मीद बढ़ी

कोविड-19 के लिए डेवलप की गई तीन वैक्‍सीन ट्रायल के आखिरी दौर में पहुंचने वाली हैं। इनमें अमेरिका की Moderna Inc, चीन की Sinovac Biotech और ब्रिटेन की Oxford-AstraZeneca शामिल हैं। वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, इंसानों पर 13 वैक्‍सीन का ट्रायल चल रहा है। 120 अन्‍य वैक्‍सीन भी डेवलपमेंट के अलग-अलग स्‍टेज में हैं। सबकुछ सही रहा तो नवंबर तक इमर्जेंसी यूज के लिए वैक्‍सीन तैयार हो सकती है।

कोरोना की एक और दवा लॉन्‍च

मंगलवार को पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना वायरस की एक आयुर्वेदिक दवा लॉन्‍च की है। योग गुरु बाबा रामदेव के मुताबिक, ‘कोरोनिल’ नाम की दवा से कोरोना ठीक हो सकता है। उनका दावा है कि ट्रायल के दौरान 3 से 7 दिन में सारे मरीज रिकवर हो गए। भारत में इससे पहले, ऐलोपैथ की तीन दवाएं मौजूद हैं।

इन राज्‍यों में 100 से भी कम केस

कोरोना ने एक तरफ जहां देश के कई राज्‍यों में कहर बरपाया है, वहीं कुछ ने खुद को इससे अभी तक बचाए रखने में सफलता पाई है। डेटा के मुताबिक, सिक्किम, मेघालय, अंडमान और निकोबार, दादरा और नगर हवेली में 100 से कम कोरोना केसेज हैं।

5 राज्‍यों में कोरोना के 70% केस

भारत के कुल कोरोना केसेज का 70% लोड केवल पांच राज्‍यों में है। महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्‍तर प्रदेश में कुल मिलाकर तीन लाख से ज्‍यादा केसेज हैं।

बेंगलुरु में भी बढ़ा कोरोना का खतरा

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने कहा है कि अगर कोरोना के मामले इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो बेंगलुरु में फिर से लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। बेगलुरु में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से चिंतित कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने उन इलाकों में लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिए हैं, जहां अधिक संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। बेंगलुरु में अभी तक अर्बन और रूरल को मिलाकर कुल 1557 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 419 को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अभी तक बेंगलुरु में कुल 75 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बेंगलुरु के लिए चिंता की बात इसलिए है कि पूरे कर्नाटक में कुल 150 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 75 लोग सिर्फ बेंगलुरु के ही हैं।

भारत में अबतक कोरोना के कुल केस 4,40,215 हो गए हैं। इसमें से 1,78,014 ऐक्टिव केस हैं जबकि 2,48,189 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, अबतक कोरोना से कुल 14,011 मौतें हुई हैं। तमिलनाडु में कोरोना के 2516 नए मामले सामने आए हैं और 39 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 64, 603 हुए, अब तक 833 की मौत। आज 1,227 लोगों को डिस्चार्ज किया गया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें