वसीम अहमद के खाते से साइबर चोरों ने उड़ाया 40000 रुपए


बहरिया प्रयागराज : बहरिया थाना अंतर्गत सिकंदरा निवासी मोहम्मद वसीम अहमद के खाते से साइबर चोरों द्वारा 40000 रुपए उड़ा लिए मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद वसीम अहमद ग्राम सभा सिकंदरा के निवासी हैं और एक्सिस बैंक में अपना खाता खुलवा कर एटीएम कार्ड भी बनवाया था वसीम अहमद का कहना है कि दिनांक 29 /11/ 2020 को मेरे द्वारा 4500 रुपए इंडियन नंबर वन एटीएम से निकाला गया था जो सिकंदरा पुलिस चौकी के सामने मौजूद है पैसा निकालते समय वहां पर तीन अज्ञात लड़के पहले से ही मैजूद थे

लेकिन दिनांक 30 /11/ 2020 को मोबाइल संदेश के माध्यम से समय 14:57 बजे विवरण प्राप्त हुआ कि तीन बार में ₹40000 मेरे खाते से निकल गए संदेश आने के तुरंत बाद वसीम अहमद ने अपने एटीएम को ब्लॉक करवा दिया तथा बैंक द्वारा स्टेटमेंट लेने पर वसीम अहमद को जानकारी हुई कि मेरा पैसा दो बार लखनऊ से निकाला गया एक बार कचहरी प्रयागराज से निकाला गया जिसका समय अंतराल केवल 6 से 7 मिनट के बीच में था वसीम अहमद द्वारा एक्सिस बैंक के हेल्पलाइन पर बात करने पर पता चला कि तुम्हारा दो फर्जी एटीएम कार्ड बन गया है जो लखनऊ और कचहरी से पैसा निकाला गया है जबकि एटीएम कार्ड वसीम अहमद के पास उस समय मैजूद था लिखित सूचना के आधार पर बहरिया थाने में अज्ञात लोगों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज शुभ नाथ साहनी को सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें