दबंग कोटेदार ने राशन वितरण में हो रही अनियमितता की शिकायत करने पहुंचे प्रधान को पीटा

दबंग कोटेदार की नजर में  नहीं है राम प्रधान जैसे जनप्रतिनिधियों का कोई सम्मान

ई-पास वितरण व्यवस्था के  ब्लॉक सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर तैनात है कोटेदार सुरभि देवी का पुत्र पंकज श्रीवास्तव

कोटेदार पुत्र के अधिकारियों से अच्छी जान पहचान के कारण राशन वितरण में अनियमितता  के साथ होती है दबंगई

ज़ैद खान

मोतीपुर/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित मिहींपुरवा विकासखंड के ग्राम सभा अमृतपुर पुरैना मे दबंग कोटेदार सुरभि देवी के लड़को ने अपने बहनोई के साथ ग्राम प्रधान की पिटाई l मालूम हो कि  कोरोना महामारी और बेरोजगारी से परेशान गरीब मजदूरों के लिए उत्तर प्रदेश  सरकार व माननीय प्रधानमंत्री जी की योजना के अंतर्गत गरीबों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है l

जिसकी तारीख का ऐलान  समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सभी देशवासियों को  बताया जाता है l इसी क्रम में अमृतपुर पुरैना के भी लोग 20 जून का कर रहे थे बेसब्री से इंतजार,परंतु कोटेदार अमृतपुर पुरैना सुरभि देवी ने 20 जून से 22 जून तक गल्ला नहीं बाटा l

परेशान ग्रामीणों ने 22 जून को ग्राम प्रधान से की शिकायत की l राशन की व्यवस्था कराए जाने के लिए ग्राम प्रधान से अनुरोध किया l ग्रामीणों की शिकायत पर राशन वितरण की समस्या की जानकारी के लिये प्रधान ने कोटेदार को फोन मिलाया l फोन ना उठने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य   छठटू प्रसाद के साथ ग्राम प्रधान कोटेदार के घर गए, और उन्होंने पूछा कि गल्ला क्यों नहीं बांट रहे हो l पूर्ति निरीक्षक के चहेते कोटेदार सुरभि देवी के पुत्र पंकज श्रीवास्तव द्वारा समुचित जवाब न दिए जाने के कारण दोनों पक्षों में वाद विवाद होने लगा l

वाद विवाद के दौरान ही कोटेदार के दबंग लड़कों ने एवं उनके दमाद ने मिलकर ग्राम प्रधान को गालियां देते हुए मारपीट धक्का-मुक्की करने लगे l जिससे ग्राम प्रधान के कपड़े फट गए एवं  चोट भी लगी है। ग्राम प्रधान अजय कुमार ने बताया कि इस बात की तहरीर मैंने मुर्तिहा कोतवाली में दी है l

तथा गरीबों को गल्ला सुचारू रूप से वितरण करने के लिए सप्लाई इंस्पेक्टर को भी जांच करके कोटेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का प्रार्थना पत्र दिया है l उक्त प्रकरण के संबंध में पूछे जाने पर पूर्ति निरीक्षक देवेश भारती ने बताया कि  ग्राम प्रधान तथा कोटेदार के बीच जमीनी विवाद है l

जिस कारण से ग्राम प्रधान कोटेदार का विरोध करते हुए व्यक्तिगत शिकायत करते हैं l  उक्त प्रकरण के  संबंध में पूछे जाने पर मुर्तिहा कोतवाल अशोक कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर दोनों पक्ष से प्राप्त हुई है l जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी l प्रकरण के संबंध में जानकारी के लिए कोटेदार सुरभि देवी के पुत्र पंकज श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 06307526931 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें