वैक्सीन की प्रथम डोज लेने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का डाटाबेस तैयार: डीएम


शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में कल 16 जनवरी,2021 को जिले के निर्धारित 04 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 400 फ्रन्टलाईन स्वास्थ्य कार्मिकों को इंजेक्शन द्वारा कोरोना वैक्सीन का टीका स्वरूप पहली खुराक दी जाएगी, जबकि दूसरी और अंतिम खुराक 28 दिन के अंतराल के बाद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सुचारू और सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य करने वाले स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा चुका है और वैक्सीन की प्रथम डोज लेने वाले सभी स्वास्थ्य काािर्मकों का डाटाबेस तैयार कर आवश्यक कार्यवाही पूरी कर ली गई हैं।
जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय शुक्रवार की शाम विकास भवन के सभागार में जिले में प्रथम चरण में वैक्सीनेशन कार्य को सुचारू और सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा से पूर्व पत्रकार बन्धुओं से वार्ता करने के बाद स्वास्थ विभाग द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि कल 16 जनवरी 2021 को सम्पूर्ण देश में कोविड-19 टीकाकरण का शुभारम्भ मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जायेगा, जिसके प्रथम चरण में समस्त स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा तथा इसी के क्रम में जिला बिजनौर में भी कोविड-19 टीकाकरण के कार्यक्रम का शुभारम्भ शासन के निर्देशानुसार 04 कोविड-19 टीकाकरण स्थलों पर किया जायेगा।

उन्होंने टीकाकरण स्थलों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर जिला संयुक्त चिकित्सालय पुरुष एवं महिला 02 स्थानों पर, तीसरे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगीना तथा चौथे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्योहारा शाामिल हैं। इन टीकाकरण सत्रों पर वैव कॉस्ट द्वारा लाईव प्रसारण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर 100 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा, जिनका अपडेशन को-विन पोर्टल पर किया जा चुका है, जिला बिजनौर में 14 जनवरी,2021 को रात्रि में जिले में टीकाकरण के लिए प्रयोग होने वाली कोविड-19 वैक्सीन (कोविशील्ड) पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हो चुकी है तथा उक्त सत्र स्थलों की कोल्ड चेन प्वाईंट पर कोविड-19 वैक्सीन को सुरक्षा के साथ पहुंचाया जा चुका है, उक्त समस्त कोल्ड चैन प्वाईट पर कोविड-19 वैक्सीन कि सुरक्षा हेतु (24ग्7) सुरक्षा कर्मी तैनात रहेगें। कोविड-19 टीकाकरण हेतु समस्त तैयारियां जिसमें समस्त वैक्सीनेटरो का प्रशिक्षण, समस्त लॉजिस्टिक, सुरक्षा व्यवस्था एंव समस्त बैठकें सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

प्रत्येक टीकाकरण सत्र के लिए प्रशासनिक, चिकित्सीय, सुरक्षा एंव सहायक नोडल अधिकारी नामित कर दिये गये हैं जो कि समस्त व्यवस्थाओ केा सुचारू रूप से सम्पादित करायेगें। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि कोविड -19 टीकाकरण हेतु विभन्न विभागों को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यो एंव गतिविधियों के लिए निर्देशित कर दिया गया है। जिले में कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में 14240 सरकारी एंव निजी क्षेत्र के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण, 27 सेंशन साईटस पर 147 सत्र लगाकर किया जायेगा, जिसमें कल प्रथम सत्र का आयोजन होगा तथा अगामी तीन तिथियों का निर्धारण शासन द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय चरण में विभिन्न विभागों प्रशासन, रेवन्यू, पुलिस, होमगार्डस, जिला कारागार, आपदा प्रबन्धन, नगर पालिका परषिद, पंचायत विभाग के फ्रन्ट लाईन वर्कर्स का टीकाकरण किया जायेगा, जिनकी संख्या लगभग 29000 है। इस कार्य के लिए लिए 294 कोविड-19 टीकाकरण सत्र लगाये जायेगे।

कोविड -19 के तृतीय चरण में आम जनसामान्य के 50 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों एंव 50 वर्ष से कम वो व्यक्ति जिन्हें कोई कोमार्बिडिटी (शुगर, हाईपरटेंशन, कैंसर, एच0 आई0 वी0 इत्यादि) का शासन के निर्देशानुसार टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से पूर्ण सुरक्षा हेतु प्रत्येक व्यक्ति को कोविड -19 वैक्सीन की दो खुराक दी जायेगी , जिसमें दूसरी खुराक पहली खुराक के 28 दिन के अंतराल पर दी जायेगी। एक व्यक्ति को कोविड-19 वैक्सीन की दोनो खुराक एक ही कंपनी की दी जायेगी।

कोविड-19 वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण हेतु भारत सरकार द्वारा गाईडलाईन प्राप्त करायी गयी है, जिसके अंर्तगत गर्भवती एंव स्तनपान कराने वाली, कोविड-19 के एक्टिव से ग्रस्त व्यक्ति को वैक्सीन नहीं दी जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि कल आयोजित होने वाले प्रथम वैक्सीनेशन सत्र को पूरी संवेदनशीलता और सजगता के साथ सम्पन्न कराते हुए सभी आवश्यक सूचनाएं निर्धारित समय में शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी विजय कुमार यादव, परियोजना निदेशक वि0पी0 श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर,एसीएमओ डा0 अशोक कुमार, यूनिसेफ डीएमसी प्रवीन कुमार, युएनडीपी राजीव कुमार, एसीएमओ आरसीएच डा0 प्रमोद कुमार गुप्ता सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें