जंगल से प्यास बुझाने आए हिरणों पर जान लेवा हमला, किसान नेता ने बचाई जान !

 

पशु चिकित्सालय पर घायल हिरणों का करवाया इलाज वन विभाग उन्हे डाल दिया जंगल मे

अशोक सोनी/क़ुतुब अन्सारी
जरवल/बहराइच। जरवल के धनसरी गाँव में शुक्रवार को प्रातः जंगल से निकलकर दो हिरण गाँव में पानी पीने के लिए आ गए जिसको देखकर कुत्तों ने दोनों हिरणों को नोंचना शुरू कर दिया जिसको देखकर भाकियू जनशक्ति के जिलाध्यक्ष ने दोनों हिरणों की जान कुत्तों से बचाई और पशु चिकित्सालय जरवल व वन विभाग को फोन कर अवगत कराया जिसपर पशुचिकित्सा के डॉक्टर व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची दोनों हिरणों का इलाज डॉक्टर द्वारा किया गया उसके बाद वन विभाग की टीम ने दोनों को अपने साथ ले गई।

जरवल विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत धनसरी में शुक्रवार को प्रातःकाल एक हिरण नर जो दो वर्ष व एक हिरण नर जो दो माह का जंगल से गाँव में पानी पीने के लिए आ गए दोनों पानी पी रहे थे तभी कुत्तों के झुंड ने दोनों हिरणों को नोचना शुरू कर दिया तभी भाकियू जनशक्ति के जिलाध्यक्ष धरम चंद्र महेश उधर से निकल पड़े तब उन्होंने कुत्तोँ के झुंड को किसी तरह भगाकर दोनों हिरणों की जान बचाई और पशुचिकित्सालय जरवल व वन विभाग रेंज कैसरगंज को फोन कर अवगत कराया जिसपर जरवल  शुचिकित्साधिकारी डॉक्टर राजीव सक्सेना ने गाँव पहुँचकर दोनों हिरणों का इलाज किया डॉक्टर राजीव सक्सेना ने बताया कि कुत्तों ने दोनों हिरणों के पिछले हिस्से को नोच डाला दोनों के टांके लगाए गए हैं व उपचार किया गया है ।

उसके उपरांत वन विभाग के दरोगा शीतला प्रसाद, वनरक्षक किशोर कुमार मिश्रा,पिन्टू वर्मा, राम कैलाश ने दोनों हिरणों को ले गए वन विभाग के दरोगा शीतला प्रसाद ने बताया कि दोनों के सही हो जाने पर दोनों हिरणों को जंगल में लेजाकर छोड़ दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें