दीपक चाहर की हैट्रिक से बांग्लादेश ही हालत पस्त, भारत ने सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

नागपुर. तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहर बरपाते हुए हैट्रिक सहित छह विकेट लेकर बंगलादेश को तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में रविवार को 144 रन पर ढेर कर दिया और भारत ने यह मुकाबला 30 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

चाहर ने टी-20 इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 3.2 ओवर में मात्र सात रन देकर छह विकेट झटके और भारत को सीरीज जीत दिलाने के साथ ही प्लेयर ऑफ द मैच भी बन गए। चाहर का अच्छा साथ दिया शिवम दुबे ने जिन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 30 रन पर तीन विकेट लिए। चाहर ने टी-20 में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के सातवें गेंदबाज भी बन गए हैं।

चाहर का अच्छा साथ दिया शिवम दुबे ने जिन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 30 रन पर तीन विकेट लिए। चाहर ने टी-20 में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के सातवें गेंदबाज भी बन गए हैं।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें