कोरोना के कहर से निपटने के लिए दीपिका ने विराट को दिया ये चैलेंज, अपना वीडियो भी किया शेयर

कोरोनावायरस (Coronavirus) अब पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है। जिसका असर अब बॉलीवुड में भी दिखने लगा है। कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से बॉलीवुड पूरी तरह से ठप पड़ गया है। इस खतरनाक वायरस को देखते हुए एक तरफ जहां फिल्‍मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गईं हैं। वहीं लगातार फिल्‍मी सितारे जनता को सोशल मीडिया के जरिए जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपना एक वीडियो ट्वीटर हैंडल के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखें इधर..

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्‍ट्रेस अपने मुंह पर मास्क लगाए हुए बाथरूम में साबुन से अपने हाथ साफ करते नजर आ रही हैं। बता दें, एक्‍ट्रेस ने अपना यह वीडियो हैशटैग सेफहैंड्स (#SafeHands) चैलेंज के लिए किया है। जिसको शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने खेल से जुड़ी हस्‍तियों क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo), रोजर फेडरर (Roger Federer) और विराट कोहली (Virat Kohli) को भी टैग किया है।\

https://twitter.com/deepikapadukone/status/1239914621676466177

लेकिन, लोगों को दीपिका पादुकोण का यह वीडियो बिल्‍कुल पसंद नहीं आया है, जिसके चलते वह अब लोगों के निशाने पर आ गईं हैं। लोग लगातार एक्‍ट्रेस को बाथरूम में उनके मास्क पहनने को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। जहां कुछ पूछ रहे हैं, “आपने घर पर मास्क क्यों पहना है?” तो वहीं कुछ “ओवरएक्टिंग” कह कर ट्रोल कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया खतरे में है और हर कोई खुद को बचाने और सुरक्षित रहने की हर कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सेलेब्स भी लोगों को जागरुक कर रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अपना ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं। हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने लोगों को इस वायरस से खुद को बचाए रखने के लिए साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने की सलाह दी।

WHO ने सोशल मीडिया पर सेफ हैंड्स चैलेंज की शुरुआत की और इसके डायरेक्टर जनरल Tedros Adhanom Ghebreyesus ने ट्वीट कर कई सेलेब्स को इसमें टैग किया, जिनमें से एक नाम है बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का। दीपिका ने इस चैलेंज को स्वीकार किया और अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साबुन से हाथ धोते हुए अपनी वीडियो शेयर की। इस वीडियो में दीपिका बाथरोब पहने, मास्क लगाए साबुन से अच्छी तरह हाथ धोती दिख रही हैं।

दीपिका ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सेफ हैंड्स चैलेंज के लिए मुझे नॉमिनेट करने के लिए शुक्रिया Tedros। निश्चित रूप से यह एक मुश्किल स्वास्थ्य और सार्वजनिक सुरक्षा कार्य है, लेकिन इस लड़ाई में हम सब साथ हैं। मैं रोजर फेडरर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और विराट कोहली को यह चैलेंज देती हूं। #Coronavirus #Staysafe’। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक देश में इसके 137 मामलों की पुष्टि हो गई है जबकि अब तक तीन लोग इसमें अपनी जान गवां चुके हैं।

खबरों की मानें तो भारत में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) के 147 के करीब मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इससे अभी तक 5 लोगों की जान भी जा चुकी हैं। बॉलीवुड की ऐसी ही चटपटी खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें