दिल्ली: AIIMS हॉस्टल से कूदकर डॉक्टर ने दी जान, मानसिक रूप से था परेशान

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान या एम्स (AIIMS) में पढ़ रहे मेडिकल के छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर सुसाइड कर लिया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार छात्र ने एम्स के हॉस्टल नंबर 19 के छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। डॉक्टर की पहचान बेंगलुरु निवासी 22 वर्षीय विकास के रूप में हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम 6 बजे उनको एम्स में किसी शख्स के हॉस्टल की छत से कूदने की सूचना मिली थी। घटना की सूचना पाते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायल मेडिकल छात्र विकास को नजदीकि हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार विकास एम्स का छात्र था और 2018 बैच के सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रहा था। एम्स प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंगलुरु निवासी विकास पिछले कुछ दिनों से मानसिक परेशानी से जूझ रहा था। यही नहीं एम्स के मनो चिकित्सा विभाग में विकास का इलाज भी चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने विकास को घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद भी उसको बचाया नहीं जा सका। वहीं, पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सोमवार को घटना से पहले एम्स के मनो चिकित्सा विभाग में भर्ती विकास अपने वार्ड से एक घंटे की छुट्टी लेकर हॉस्टल के छत पर चला गया और वहां से छलांग लगा दी। दिल्ली पुलिस फिलहाल इस मामले में और जांच में जुटी है।

वहीं, एम्स प्रशासन ने विकास के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर विकास किस तरह की समस्या से गुजर रहा था। इसके साथ ही उसको हॉस्पिटल में एडमिट कराने की जरूरत क्यों पड़ी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें