दिल्ली के कोरोना ने मचाया कत्लेआम, 1 दिन में 2084 नए केस, 57 मरीजों की मौत

-दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 85161, अब तक 2680 की मौत 

– जोखिम क्षेत्रों की संख्या बढ़कर हुई 435, अबतक 514573 लोगों हुई जांच

 नई दिल्ली, । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2084 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज कोरोना से 57 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2680 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85161 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3628 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।


 दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 85161 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2084 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में आज कोरोना से 57 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2680 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3628 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 56235 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। 


दिल्ली में 26246 अभी एक्टीव केस हैं। वहीं जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 435 है। वहीं अबतक 514573 लोगों की जांच हुई है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें