डिप्टी सीएम ने विकास कार्यो की समीक्षा की , ‘‘गंदगी भारत छोडो की तर्ज पर गंदगी कानपुर छोडो़‘‘ अभियान चलायें

जी पी अवस्थी, संवादाता
कानपुर। कानपुर के सर्किट हाउस में बीजेपी पार्टी पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक में चिकित्सा कानून-व्यवस्था, सड़क एवं पुलों की मरम्मत व यातायात से संबंधित विषयों की समीक्षा की।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कानपुर मे कोरोना की भयावह स्तिथि पर खेद व्यक्त किया ।
डिप्टी सी.एम. ने कमिश्नर आई जी. डी आई जी डी एम, सी.एम ओ नोडल अफसर .कोरोना सेल एस पी ट्राफिक व क्षेत्राधिकारी कोरोना सेल सूक्ष्म प्रकाश को कहा आप लोग निश्चय कड़ी मेहनत कर रहे लेकिन उतना अच्छा रिजल्ट नही आ रहा.. जब तक कोरोना पर रोक नहीं लगती अच्छा रिजल्ट नही कहा जाएगा मुझे रिजल्ट चाहिए..
बैठक में बताया गया कि कोरोना पाॅजिटिव मरीज पूर्णतः ठीक होने पर वह दूसरों को कोरोना नही फैला सकता है। उन्होंने लोगों में जागरुकता लाने हेतु इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिये।


मौर्य ने कहा कि यह परीक्षा की घड़ी है जिला प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग अच्छा माहौल बनाकर टीम वर्क के साथ बेहतर परिणाम देना सुनिश्चित करें। कोरोना मरीजों के हित में जो भी आवश्यक कदम उठाने हों व निर्णय लेने हों इन्हें लिये जायें। उन्होंने कानपुर वासियों से अपील की कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शरीरिक दूरी-बहुत जरुरी को अवश्य बनाये रखें तथा इससे बचाव के लिये मास्क लगाने, बार-बार हांथ धोने के साथ कोरोना के अन्तर्गत अन्य साधनों को अपनायें। उन्होंने कोरोना से बचाव हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सफाई की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। मौर्य ने कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था हेतु ‘‘गंदगी भारत छोडो की तर्ज पर गंदगी कानपुर छोडो़‘‘ अभियान चलायें। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कोविड मरीजो के साथ-साथ नाॅन कोविड के मरीजों का प्राइवेट/सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा की समुचित व्यवस्था कराये जाने के संबंध में अवगत कराया कि जिस पर मौर्य ने कोविड एवं नाॅन कोविड मरीजों की भी समुचित इलाज की व्यवस्था कराये जाने के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये।
केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक में स्थानीय प्रशासन को तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड की समुचित व्यवस्था करने तथा एंबुलेंस को सही समय पर पहुंचने के निर्देश भी दिए।
वही कोरोना संक्रमण को देखते सुरक्षा व्यवस्था मे लगे अधिकारियों ने बुके नही देने दिए।

इस मौके पर कैबिनेट मन्त्री सतीश महाना नीलिमा कटियार सांसद देवेन्द्र सिंह भोले मेयर प्रमिला पाण्डे विधायक सुरेन्द्र मेथानीं भगवती सगर अरुण पाठक प्रदेश महामंत्री भाजपा सलिल विश्नोई पूर्व विधायक रघुनन्दन भदौरिया, सुरेश अवस्थी ने जनता से जुड़े कोरोना से उत्पन्न समस्याओं को डिप्टी सी एम के समक्ष रखा तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, दक्षिण जिलाध्यक्ष बीना आर्य, ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला से कानपुर महानगर की चर्चा की..इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भाजपा के वरिष्ठ नेता बी डी राय.श्रीकृष्ण दीक्षित नम्रता अवस्थी राहुल जायसवाल मोनू पाण्डेय आदि बडी संख्या भाजपाई मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें