आर एम व एआर एम की शिकायत के बावजूद चल रही है डग्गा मार बसे

क़ुतुब अन्सारी / राजकुमार शर्मा
 बाबागंज/बहराइच- कई दिनों से अवैध बसों का संचालन रुपईडीहा कस्बे से हरिद्वार व शिमला आदि भारतीय शहरों के लिए हो रहा है  जिससे रोडवेज की बसे क्षतिग्रस्त हो रही है। रुपईडीहा बस अड्डे के यहाँ आने वाले रोडवेज के चालक व परिचालकों ने एआर एम बहराइच व आर एम देवीपाटन मण्डल को कई बार शिकायते की । रोडवेज कर्मियो ने बताया कि इन डग्गा मार बसों से राजस्व का भारी मात्रा में घाटा हो रहा है। हमे सवारियां नही मिलती। इस पर ए आर एम बहराइच मोहम्मद इरफान ने रोड़वेज कर्मियों से साथ स्थानीय थाने में डग्गामार बसों के विरुद्ध रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पाण्डेय को लिखित पत्र दिया। इस पर एसएचओ मनीष कुमार पाण्डेय ने एक सफ्ताह पूर्व आश्वाशन दिया था। कि डग्गामार बसों को रोका जाएगा। परंतु पुलिस की मिलीभगत के कारण बसों का संचालन बदस्तूर जारी है। एक सफ्ताह पूर्व रोडवेज के अधिकारी एसएचओ से मिले थे। आज 28 नवंबर की दोपहर 2 बजे शेर छाप बस नंबर UP 15 ET 2140 खड़ी थी जिसमे लेबर नेपाली यात्रियों को समझा बुझा कर जबरजस्ती बस में बैठा रहे थे।
क्या कहते है एआरएम
 जब इस संबंध में  ए आर एम बहराइच मोहम्मद इरफान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एसएचओ रुपईडीहा को लिखित पत्र दिया गया है। उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही बसों का संचालन रोका जाएगा। परंतु हरिद्वार शिमला आदि स्थानों के बोर्ड लगाकर अवैध बसों का संचालन बदस्तूर जारी है।जिससे राजस्व का भारी घाटा हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें