सावन के प्रथम सोमवार बूढ़ेश्वर नाथ में भक्तों ने किया जलाभिषेक..

मोतीपुर/बहराइच l सावन के प्रथम सोमवार को शिव भक्तों में एक अलग ही तरह की भक्ति दिखाई दी विड-19 महामारी के चलते मंदिरों के कपाट बंद चल रहे हैं,फिर भी शिव भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर दरवाजे से ही जलाभिषेक कर भगवान शंकर से कोविड-19 महामारी से निजात पाने के लिए प्रार्थना की |
मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर धोबिया हार में स्थित बूढ़ेश्वर नाथ धाम(बुढ़वा  बाबा) मंदिर में हर सोमवार को मेले का आयोजन होता था | सावन में तो खास ही उल्लास के साथ शिवभक्त दूर-दूर से जलाभिषेक करने आते थे | जिसमें भारत नेपाल बलरामपुर गोंडा श्रावस्ती लखीमपुर खीरी आदि आदि क्षेत्रों के शिवभक्त शामिल होते थे | लेकिन इस बार कॉविड19 महामारी के चलते मंदिर में तालाबंदी की गई है, जिससे भीड़ भाड़ ना हो और कोरोनावायरस से बचा जा सके | सावन के प्रथम सोमवार को मंदिर में शिव भक्तों की काफी संख्या में भीड़ दिखी | भीड़ को संभालने के लिए थाना खैरीघाट के पुलिस स्टाफ मौजूद रहे | मंदिर में ताला बंद होने की वजह से शिव भक्तों में मायूसी दिखी,लेकिन भक्तों ने चैनल गेट के नीचे से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जलाभिषेक कर भगवान शंकर से प्रार्थना किया | सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वैवाही चौकी इन्चार्ज विजय सेन यादव,उप निरीक्षक संत लाल प्रसाद,कांस्टेबल वीरपाल  यादव, 
ओम प्रकाश यादव ,मनीष यादव, विकास यादव, रामकुमार यादव,  सूरज कुमार प्रजापति मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें