लॉक डाउन रहा जनपद बहराइच : पीएम के जनता कर्फ्यू का किया पालन शहरी व देहाती इलाको मे पसरा रहा सन्नाटा

क़ुतुब अंसारी 

बहराइच। पीएम के द्वारा 22 मार्च को कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू की अपील को लेकर जो बात कही थी उसे जनपद वासियो ने अपने घरो मे रहकर पूरी तरह पालन किया लोगो ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह रविवार को  बन्द रखे जिससे शहरी व देहात की बाजारों मे पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा।

जरवल मे जनता कर्फ्यू को लेकर पूरी तरह लोग जागरूक दिखाई दिए कही किसी ने अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान नही खोले।नबाबगंज रुपईडीहा नेपाल सीमा में कोरोना वायरस की रोकथाम के उद्देश्य से जनता कर्फ़्यू के आहवान का जायज़ा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा के साथ प्रातःकाल से ज़िले का दौरा किया।जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने भारत नेपाल सीमा रुपईडीहा पहुँच कर नेपाल राष्ट्र के समकक्ष अधिकारियों से मुलाकात कर जनता कर्फ्यू को सफल बनायें जाने में सहयोग की अपेक्षा की। तथा प्रमुख स्थानों के सेनिटाइज़ेशन  की कार्यवाही को सम्पन्न कराया।

जनता कर्फ्यू के दौरान सुजौली  वनग्राम , सुबह से ही पसरा रहा सन्नाटा  जनता कर्फ्यू के समर्थन में  जनता कर्फ्यू के दौरान बिछिया बाज़ार समेत थाना सुजौली क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में बरखड़िया , चफरिया , सुजौली , आम्बा , बर्दिया आदि पूरी तरह बन्द रहे।यही हाल नानपारा कैसरगंज की बाजारों का हाल देखा गया। देर रात्रि को लोगो ने कोरोना वायरेस को भगाने के लिए अपने अपने घरों की छतों पर जाकर तेज ध्वनि से थाली आदि बजा कर कोरोना वायरेश से निपटने कसन्देश भी दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें