जिलाधिकारी ने किया एल-1 हॉस्पिटल खैराबाद एवं एक्टिव क्वारन्टीन सेंटर का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिये निर्देश

सीतापुर . (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद स्थित एल-1 कोविड हास्पिटल में तैनात डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध तत्काल करायी जाय। सम्पूर्ण स्टाफ को समय से गुणवत्तापूर्ण भोजन के अतिरिक्त चाय, काफी, स्नैक्स आदि भी मांग के अनुसार उपलब्ध करायी जाय एवं कपड़े धोने एवं प्रेस के लिये वाशिंग मशीन व स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
यह निर्देश जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद स्थित कोविड 19 के एल-1 हॉस्पिटल के निरीक्षण करने के दौरान दिये। उन्होंने वहां कार्यरत डॉक्टरों से उनकी समस्याओं के विषय मे जानकारी लेकर शीघ्र ही उसका निराकरण कराये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के एक्टिव क्वारन्टीन के लिये बनाये गए एम.जे. ग्राण्ड का भी औचक निरीक्षण किया एवं भोजन का प्रबंध भी देखा।
जिलाधिकारी ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि ऐसे कठिन समय मे कड़ा परिश्रम कर रहे चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरी टीम से वार्ता करके मेन्यू निर्धारित कर लिया जाय और उसी के अनुसार समय से भोजन उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भोजन में पौष्टिक एवं इम्यूनिटी बढ़ाने वाला होना चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि चाय में अदरख, कालीमिर्च, तुलसी पत्ती आदि का भी प्रयोग मांग के अनुसार किया जाये। उन्होंने सीएमओ को नियामित रूप से इसके पर्यवेक्षण कर उन्हें अवगत कराने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के कपड़े धोने हेतु वाशिंग मशीन का भी प्रबन्ध करें तथा प्रेस किये जाने हेतु भी समुचित व्यवस्था की जाय। एम.जे. पैलेस में कीटनाशक एवं एंटीलार्वा का छिड़काव नियमित रूप से किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।    निरीक्षण के दौरान मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ0 आलोक वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें