डीएम, एसपी ने शहर के मुख्य बाजारों का किया पैदल भ्रमण


– दुकानदार सड़कों अतिक्रमण न करें, अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही – डीएम
मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, उपजिलाधिकारी सदर ऋषिराज के साथ तांगा स्टैण्ड से लेकर लैनगंज का भ्रमण कर दुकानदारों से संवाद करते हुये कहा कि सड़क पर सामान रख अतिक्रमण न करें, दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखने के कारण लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है, दुकानदारों से कई बार सामान सड़क पर न रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आग्रह किया जा चुका है लेकिन कुछ दुकानदार दुकान के बाहर सामान रखकर सड़क पर आवागमन बाधित कर रहे हैं, दुकान के बाहर ग्राहकों के दुपहिया वाहन भी खड़े कराये जा रहे हैं। जिससे आम व्यक्ति को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होने सचेत करते हुये कहा कि यदि किसी के द्वारा स्थायी, अस्थायी अतिक्रमण किया गया हो तो स्वयं हटा लें यदि जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर सामान हटाया गया तो सामन जब्तीकरण के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जायेगा। उन्होने कहा कि दुकानदार दुकान के बाहर सड़क पर गंदगी न करें बल्कि निष्प्रयोज्य, अनुपयोगी सामान हेतु डस्टबिन रखें।  


    उन्होने भ्रमण के दौरान अधिकांश दुकानदारों, राहगीरों को मास्क का प्रयोग न करते पाये जाने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुये दुकानदारों से कहा कि अभी कोरोना का संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सभी लोग कोरोना प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें, मास्क से अच्छी तरह नाक, मुंह ढककर रखें, दुकान पर सामाजिक दूरी का पालन करायें। उन्होंने भ्रमण के दौरान कई लोगों को रोक कर समझाते हुए कहा कि इस बीमारी की गंभीरता को समझें, इसे हल्के में न लें बल्कि इस संक्रमण से बचने के लिए मास्क, गमछे से मुंह को ढक कर रखें, लोगों के सीधे संपर्क में आने से बचें, बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर आयें और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने कार्यों को अंजाम दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें