कोरोना वायरस मानकर घबराए नहीं: डॉक्टर देवेंद्र डंग..

बरेली। कोरोना महामारी के दौरान जहां एक ओर पूरा देश सहमा है तो वही ऐसे भी कुछ लोग है जो अपने घरों से दूर होकर अपने परिवार की परवाह किये बगैर देश सेवा को अंजाम दे रहे है। इन्ही कोरोना वारियर्स में एक योद्धा देवेंद्र डंग है जो पेशे से एक डॉक्टर होने के साथ-साथ स्वास्थ चेतना नाम की एनजीओ भी चलाते है। जो जरूतमंदो और बेसहराओं के मददगार बनकर उनके लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहते है। वही खुद की और अपने परिवार की चिंता छोड़ कर यह डॉक्टर दूसरों की सेवा में जी-जान से लगा हैं।

देखा जाए तो डॉक्टर देवेंद्र डंग समाज सेवा के लिए एक अनूठी मिसाल बनकर उभरे है हमारी टीम से बातचीत में देवेंद्र कहते है कि मै जरुरतमंदो की सेवा कर सकू इसलिए तो डॉक्टर बना हूँ कोरोना महामारी के दौरान देवेंद्र ने अपनी सैलरी का आधे से ज्यादा हिस्सा उन परिवारों के लिए खर्च कर दिया जिनके पास खाने को दो जून की रोटी नहीं थी। वही डॉक्टर देवेंद्र डंग फ्री समय निकालकर उन गरीबों और ज़रूरतमंदो को निशुल्क परामर्श के साथ दवाए भी उपलब्ध कराते है। वही डॉक्टर देवेंद्र बताते है कि यह काम वह अपनी स्वेच्छा से करते है।

*हमारी टीम ने जब उनसे कोरोना व नार्मल वायरल बचाव के उपाय पूछे तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि* मौसम में तब्दीली के बाद इन दिनों हर एक व्यक्ति को यह सवाल परेशान कर रहा है।इन दिनों डॉक्टरों के पास फीवर, गले में खराश, खांसी से जुड़े मरीज आ रहे हैं, जो अधिकतर मौसमी फ्लू के कारण होते हैं। ऐसे में इसे कोरोना वायरस मानकर इससे घबराए नहीं।जिसके लिए एतियात बहुत ज़रूरी है। साथ ही कोरोना से बचने के लिए जो सेफ्टी मेजर्स हैं अगर उसको ठीक से लोग पालन करें तो यह बीमारी ज्यादा नहीं फैलेगी। जैसे मास्क का इस्तेमाल करें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल के साथ साथ  शारीरिक दूरी का पालन करें तभी लोग हेल्थी और सेफ रह सकते है।  छोटी-छोटी सावधानियां बरतने पर ही  हम बड़े खतरे को टाल सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें