जो लोग महिलाओं को पैरो की चप्पल समझते है उनके साथ करें ये 3 काम

हमारा भारत देश पुरुष प्रधान देश है और हमारे देश मैं लोग महिलाओं की अपेक्षा पुरुषो को अधिक महत्व देते है | हालांकि सरकार महिला और पुरुष को बराबर का दर्जा देती है और इसके लिए समय समय पर क़ानूनी कार्यवाही भी करती है लेकिन हमारे समाज के नीची सोच रखने वाले कुछ लोग अभी भी महिलाओं को पुरुषो के बराबर नहीं समझते है उन्हें बराबरी का दर्जा नहीं देते है उन्हें अपने पैरो की चप्पल के सामान ही मानते है ऐसे लोगो के घरो मैं महिलाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है वो ना तो अपनी स्वतंत्रता से कही भी घूम फिर सकती है और न ही कुछ कर सकती है | हर काम के लिए उन्हें उन नीची सोच रखने वाले लोगो से इजाजत मांगनी पड़ती है वो महिलाओं को सम्मान ही नहीं देते है और उनके साथ बुरा व्यवहार करते है |

जबकि देखा जाए तो आजके समय मैं महिलाये पुरुषो से पीछे नहीं है हर क्षेत्र मैं महिलाये पुरुषो से आगे निकल रही है जो लोग पढ़े लिखे और समझदार है वो महिलाओं को पूरा सम्मान देते है उनकी अहमियत को समझते है लेकिन जो लोग अनपढ़, गवार और नीची सोच वाले है वो महिलाओं को पूर्ण सम्मान नहीं देते है और हमेशा पुरुषो से कमजोर समझते है ऐसे लोगो को ठीक करने के लिए महिलाये ये तीन काम सकती है जिससे उनकी अक्ल ठिकाने आ जायेगी |

जो लोग महिलाओं को पैरो की चप्पल समझते है उनके साथ करें ये 3 काम

1 . यदि आपका पति नीची सोच वाला है और वो आपको इज्जत नहीं देता है और आपके साथ थोड़ी सी बात पर मारपीट करने लग जाता है तो आप ऐसा करें उसके दो चार थप्पड़ जड़ दें और चेतावनी दे की यदि वो उसके साथ ऐसा करेगा और वो भी ऐसा ही करेगी और यदि आपका पति ज्यादा खतरनाक है तो उसकी पुलिस मैं रिपोर्ट कर दें ताकि आगे से वो आपके साथ ऐसा न करें

2 . यदि आपके घर या ससुराल वाले आपको मर्दो की तुलना मैं कम आजादी देते है | आपके ऊपर कुछ ज्यादा ही पाबंधियाँ लगाते है तो आप चुप न बैठे और उन्हें प्यार से समझाए उनके सामने अच्छे, अच्छे लोगो के उदाहरण दें उनकी सोच बदलने का प्रयास करें और फिर भी न माने तो आप घर मैं हड़ताल कर सकती है सारा काम काज बंद करके घर मैं बैठ जाए और अपने मर्दो से कहे की एक हफ्ते के लिए आप हमारी जगह काम करके देखो |

3 . यदि कोई भी पुरुष आपके साथ बुरा व्यवहार करें | आपके साथ छेड़खानी करें या आपके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करें तो आप ऐसा करें उस समय उसके जोर से एक चांटा मार दें क्योंकि आप चुप रहेंगी तो उसके हिम्मत और बढ़ जाएगी और वो आपके ऊपर हावी होने लगेगा आपके साथ बुरा व्यवहार करेगा | यदि वो चांटे से भी न समझे और आपको लगे की वो आपके लिए खतरनाक हो सकता है तो आप उसके नाम की पुलिस मैं शिकायत दर्ज कर दें पुलिस उसको सुधार देगी और वो भूलकर भी कभी भी आपको परेशान नहीं करेगा |

अगर ऐसे लोगो से आपको अपना हक़ प्राप्त करना है तो आपको हिम्मत तो दिखानी पड़ेगी | आप चुपचाप सब सहती है इससे उनकी हिम्मत और बढ़ती है और वो आपके ऊपर इसी तरह का बुरा व्यवहार करना नहीं छोड़ते है इसलिए ये अति आवश्यक है की आप आवाज उठाये, उनके सामने हिम्मत दिखा कर अपना हक़ प्राप्त करें |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें