बिजनौर में डबल मर्डर : खेत में सो रहे दो किसानों की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के गंगा खादर क्षेत्र में रविवार की देर रात सोते समय दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड की वजह जमीन का विवाद बताया जा रहा है। वारदात की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। परिजनों ने मुजफ्फरनगर के पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

गंगा खादर क्षेत्र में था जमीनी विवाद

यह पूरा मामला मंडावर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गैराबाद का है। यहां सुल्तानपुर गैराबाद निवासी अजीज (80 साल) और उत्तराखंड के दाबकी खेड़ा निवासी शान मोहम्मद (25 साल) गंगा खादर क्षेत्र में खेती करने का काम करते थे। लेकिन मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी के बढ़िया वाला के रहने वाले बूटा सिंह, तरना, प्रकाश, दिलबाग और मनजीत से जमीन के विवाद को लेकर रंजिश चली आ रही थी। आरोप है कि इस रंजिश को लेकर देर रात विपक्षियों ने गंगा खादर क्षेत्र पहुंचकर डेरे पर सो रहे अजीज और शान की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास खेतों में सो रहे किसानों की नींद खुली और शोर मचाया। इस पर हमलावर मौके से फरार हो गए।

पुलिस की चार टीमें गठित

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के घर वालों की तहरीर पर पांचों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह का कहना है की पुलिस की 4 टीमें गठित कर पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें