सीमा सील होने के बाद भी जारी है मादक पदार्थो की तस्करी

रियाज़ नामक तस्कर के पास से पुलिस ने बरामद की एक किलो दो सौ ग्राम चरस

नबी अहमद

रुपईडीहा/बहराइच। कोविड 19 को लेकर भारत नेपाल सीमा सील है। केवल दोनो देशों के बीच  माल वाहक गाड़ियां आती जाती है। चप्पे-चप्पे पर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं बाउजूद इसके बॉर्डर पर मादक पदार्थो की तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है। गुरुवार की शाम करीब साढ़े छ: बजे रुपईडीहा पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर कस्बे के चकिया मोड़ निवासी रियाज़ पुत्र नज़ीर को नेपाल से भारत मे नेपाली चरस लाते वक़्त गिरफ्तार कर लिया।

रियाज़ के हाथ मे काला बैग था। पुलिसकर्मियों ने जब बैग को खोलकर देखा तो उसमें चरस बरामद हुई पुलिस रियाज़ व बरामद चरस को थाने लेकर चली आई जब चरस का वजन किया गया तो 01 किलो दो सौ ग्राम था। पुलिस ने चरस को सीज कर पकड़े गये तस्कर रियाज़ पुत्र नज़ीर के विरुद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस को पूछताछ के दौरान रियाज़ ने बताया कि ये चरस हम नेपालगंज से लाकर बेंचने के लिए अपने घर ले जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गयी है।

बड़े अर्से से करता था मादक पदार्थो का कारोबार

रुपईडीहा पुलिस द्वारा गिरफ्तार मादक पदार्थ तस्कर रियाज़ पुत्र नज़ीर निवासी चकिया मोड़ काफी लंबे समय से मादक पदार्थो का कारोबार करता था। नशीली दवाओ से लेकर स्मैक,अफीम व चरस का कारोबार इसका मुख्य पेशा था।
करीब आठ साल पहले नेपालगंज की पुलिस ने इसी भारी मात्रा में हीरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार कर जिला अदालत नेपालगंज के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद कोर्ट ने इसे तीन साल की सज़ा व पांच लाख रुपये जुर्माना लगा कर जेल भेज दिया था। करीब तीन साल यह नेपालगंज की जेल में बंद था। 2011 में इसकी रिहाई हो गई। और रुपईडीहा आकर इसने पुनः स्मैक के कारोबार को शुरू कर दिया। रुपईडीहा थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र ने रियाज़ के मेडिकल स्टोर से करीब 60 ग्राम स्मैक की बरामदी कर जेल भेज दिया था। बहराइच जेल में करीब 33 दिनों तक बंद था। रिहा होने के बाद इसने और बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ के कारोबार को बढ़ता रहा। कुछ ही सालो में मादक पदार्थ के कारोबार करोड़ो रूपये अर्जित कर लिया। और कई चारपहिया वाहन आलीशान मकान का स्वामी बन बैठा। आज फिर रुपईडीहा पुलिस ने इसे चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

साइकिल का पंचर बनाते बनाते बना मादक पदार्थो का बादशाह

रियाज़ नामक मादक पदार्थ कारोबारी आठ साल पूर्व सेंट्रल बैंक तिराहे के पास एक गुमटी में साइकिल का पंचर बनाने का कार्य करता थ। देखते ही देखते यह मादक पदार्थ कारोबार का बादशाह बन गया। और इसने मेडिकल स्टोर की आड़ में मादक पदार्थो के कारोबार को बड़े पैमाने ओर करने लगा। और लाखों का मालिक बन गया। सबसे बड़ी बात यह है जब जब इसकी मादक पदार्थों में गिरफ्तारी होती है तब तब एक तथाकथित पत्रकार इसकी पैरवी करने थाने के चक्कर लगाने लगते है। इससे साफ जाहिर होता है कि इस तथाकथित पत्रकार की सह पर तो नही मादक पदार्थों के कारोबार को करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें