पानी का निकास न होने के कारण  लोगो के घरों में घुस रहा बारिश का गंदा पानी

क़ुतुब अंसारी / मनमोहन शुक्ला
रूपईडीहा (बहराइच) विकास क्षेत्र नवाबगंज के अंतर्गत रूपईडीहा कस्बे के चकिया रोड के निकट वेदप्रकाश त्रिपाठी के घर के पीछे  मुस्लिम बाग जाने वाली रोड पर नालियो बन्द हो जाने के कारण घरो का गन्दा  व बरसात का पानी मोहल्ला वालो के घरो मे घुस रहा है।
चकियारोड व मुस्लिम बाग निवासी अनीस पेन्टर, अच्छन, नन्दलाल कश्यप, सलीम रजा, गनेश साहू, मेराज अहमद, रोहित जायसवाल, सलीम नाऊ, जमील अहमद, राजा , बाबू अली,  रमेश साहू, रहीस अहमद, चन्दिका प्रसाद रावत, भानू प्रताप सिंह व वेदप्रकाश त्रिपाठी आदि ने बताया कि लगभग 4 दिन से  लगातार रूक रूक बारिश होने के कारण चकियारोड से मुस्लिम बाग जाने वाले मार्ग पर लगभग 3 फिट ऊंचा पानी इस रोड पर बह रहा है। जिससे मोहल्ला के स्कूली छात्र छात्राओ व राहगीर इस रोड से नही निकल पा रहे।
और इस मोहल्ला मे लगभग आधा दर्जन लोगो के घरो मे बरसात का पानी घुस गया है। इस प्रकार एक वर्ष पूर्व  चकियारोड चौराहा से सड़क को चौड़ी कर ऊची बना दी गई है परन्तु सड़क के दोनो ओर नाला का निर्माण नही कराया गया है। जिससे बरसात होने पर सड़क के दोनो ओर पानी घरो मे घुस रहा है। चकियारोड से रूपईडीहा गांव तक तो और बुरा हाल है। इस सम्बध मे कई बार मोहल्ला वासियो ने नेताओ व सम्बन्धित अधिकारियो से गुहार लगाई परन्तु आज तक नाला का निर्माण नही कराया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें