इस एक्टर की वजह से घंटों बाथरुम में रोई थी दिव्या भारती, अभी तक मौत बनी रहस्य

अपने दौर की चर्चित एक्ट्रेस दिव्या भारती को फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी हीरोइन के रुप में याद किया जाता है, जिन्होने बहुत ही कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली, 16 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली दिव्या 22 साल में इस दुनिया से विदा हो गई, उनकी मौत से बॉलीवुड को गहरा सदमा लगा था, लेकिन आज भी उनकी मौत का कारण एक रहस्य बना हुआ है, आज दिव्या भारती की पुण्यतिथि है, उनका जन्म 25 जनवरी 1974 को हुआ था, और 5 अप्रैल 1993 को अपने फ्लैट की खिड़की से फिसलकर गिरने की वजह से उनकी संदेहास्पद मौत हो गई।

पांच मंजिला इमारत से गिरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिव्या भारती की मौत मुंबई के वर्सो स्थित एक 5 मंजिला इमारत से गिरने की वजह से हुई थी, इस दौरान कुछ लोगों ने इसे सुसाइड कहा था, जबकि कुछ लोगों को इस मौत के पीछे एक साजिश नजर आ रही थी, मुंबई पुलिस ने इस केस की फाइल साल 1998 में बंद कर दी थी।

एक साल में 3 बड़ी हिट फिल्में
दिव्या ने 16 साल की उम्र में 1990 में तेलुगू फिल्म बोब्बिली राजा से करियर की शुरुआत की थी, उन्होने 1992 से 1993 के बीच 14 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम दिया, जो हिंदी सिनेमा में एक रिकॉर्ड है, साल 1992 में उनकी पहली फिल्म विश्वात्मा रिलीज हुई, फिर अगले ही महीने गोविंदा के साथ शोला और शबनम आई, इसी साल जुलाई में शाहरुख खान और ऋषि कपूर के साथ दीवाना रिलीज हुई, इस तरह दिव्या ने एक ही साल में तीन बड़ी हिट फिल्में दी थी, फिल्म दीवाना के लिये उन्हें फिल्म फेयर की ओर से डेब्यू एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला था।

साजिद नाडियाडवाला से शादी
एक्ट्रेस ने साल 1992 में फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी, बताया जाता है कि शादी के बाद उन्होने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था, उन्होने अपना नाम बदलकर सना नाडियाडवाला कर लिया था, साजिद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हमने लोगों से अपनी शादी की बात छुपाई थी, क्योंकि इससे दिव्या के करियर पर असर पड़ता।

आमिर खान की वजह से रोई थी
दिव्या भारती आमिर खान के साथ एक प्रोग्राम करने के लिये लंदन गई थी, जहां दिव्या और आमिर को साथ में डांस परफॉर्म करना था, लेकिन दिव्या अपना स्टेप भूल गई, जिसकी वजह से मिस्टर परफेक्सनिस्ट ने दिव्या को हटवाकर जूही चावला के साथ डांस किया, ये बात दिव्या को बेहद नागवार गुजरी थी, उन्होने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि आमिर ने ये कहकर उनके साथ परफॉर्म करने से मना कर दिया था, कि वो थके हुए हैं, इसके बाद सलमान खान ने उनके साथ परफॉर्म किया, आमिर के इस बर्ताव से आहत हो गई और बाथरुम में बैठकर घंटों रोई थी, उन्होने कहा कि मुझे कमजोर नहीं पड़ना था, मैं सलमान की शुक्रगुजार हूं, जो मेरे साथ परफॉर्म करने के लिये तैयार हो गये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें