जुगाड से चल रहा विद्युत फीडर, आठ महीने से नही बदली फुकी मशीन

धर्मेंद्र गुप्ता/औरैया

विभागीय लापरवाही के चलते कई माह से औरैया विद्युत वितरण उपखण्ड के अन्तर्गत आने वाले कंचौसी कस्बा की इनकमिंग और आऊट गोंइग मशीन फुकने से एक फीडर को सिर्फ जुगाड के सहारे एक ही मशीन से कंचौसी कस्बा समेत दर्जनों गांवों को सप्लाई दी रही है। भीषण गर्मी मेंं लोड बढने से आए दिन फाल्ट से अनियमित विद्युत कटौती की समस्या बढ गई है जो  समस्या आगे और भी गंभीर हो सकती है। वावजूद इसके विभाग ने मशीन की व्यवस्था नही की जिससे लोंगों में हीलाहवाली को लेकर काफी गुस्सा है।

कंचौसी बिजली घर में इलाके की विद्युत सप्लाई के लिए दो  फीडर बनाए गए है जिसमें इनकमिंग व आऊट गोंइग मशीन से कंचौसी कस्बा ,कंचौसी गांव ,आजादपुर और सब स्टेशन फीडरों को अलग अलग संचालित किया जाता था तब सप्लाई सही चलती थी लेकिन बीते लगभगअाठ माह से सब स्टेशन की मशीन फुकी पड़ी है तब से बीजलपुर सब स्टेशन की एक पुरानी मशीन को लगाकर जैसे तैसे सप्लाई दी जा रही है। एक मशीन से सभी फीडरों को एक साथ विद्युत सप्लाई किए जाने से मशीन पर ओवरलोड हो जाता  है और इलाके में फाल्ट की समस्या बढ गई । लोड बढ़ने के कारण आए दिन फाल्ट होने से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कंचौसी बिजली घर में नई मशीन लगा कर सप्लाई दुरस्त किए जाने की मांग की हेै। इस सम्बंध में विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी औरैया महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि कंचौसी में सिर्फ एक ही फीडर से विद्युत सप्लाई दी जा रही है एक फीडर में तकनीकी मशीनों सम्बंधी खराबी है जिस पर जल्द काम शूरु कराया जायेगा  और लोगों को सही तरीके से विद्युत सप्लाई मिल सकेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें