किसानो की धान की फसल को हाथियों ने रौंदा, किसान परेशान

जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात

ग्रामीणों को दौड़ा लेते हैं हाथी। हाथियों के आतंक से दहशत में जी रहे ग्रामीण

   
मोतीपुर/बहराइच l कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग के घने जंगलों में इन दिनों  जंगली हाथियों का झुंड घने जंगलों से निकल आबादी क्षेत्र में पहुंच ग्रामीणों के लिए खासा मुसीबत का सबब बन रहा है। यह हाथियों का झुंड गांव के आसपास पहुंच खेतो में लगी किसान की फसलो को काफी नुकसान पहुंचा रहे है।

रविवार की सुबह करीब 4 बजे कर्तनिया वन क्षेत्र के कारीकोट गांव में जंगली हाथियों ने पहुंच किसानो की कई बीघा धान की फसल को रौंद डाला।
कारीकोट ग्राम के लोहरा मजरे निवासी कुन्ना , चुन्ना,राम अवतार, दीनदयाल, विश्राम आदि किसानो ने अपने अपने खेतो में धान के पौधे रौप रखे थे रविवार की सुबह पहुंचे हाथियों   के झुंड ने रोपित धान की फसल को बुरी तरह रौंद डाला।

ग्रामीणो ने बताया कि रविवार की भोर हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुन  हम लोग अपने अपने घरो‌से बाहर निकल खेतो की ओर दौड़े।   हाथियों को खेतो में खड़ा देख हमलोग सहम गये।  जंगल से निकले हाथी कई घंटे तक खेतो में खड़े उत्पात मचाते रहे। इस दौरान हम सभी ग्रामीण डरे सहमें वहां खड़े रहे। यदि कोई हाथियों के समीप जाने की कोशिश भी करता तो हाथी हम लोगो  के दौड़ा लेते। इस दौरान जंगली हाथियों ने कई बीघा धान की फसल को रौंद डाला।
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियो के उत्पात मचाने की सूचना वन विभाग से लेकर तहसील प्रशासन को दी गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें