शर्मनाक : यूपी के इस स्कूल में मजदूरों की तरह काम करती हैं छात्राएं, फोटोज हुई वायरल

.

.
हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त अव्यवस्थाओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। वायरल हो रही तस्वीरों ने शिक्षा विभाग की हकीकत को उजागर कर दिया है। तस्वीरें माधौगंज ब्लाक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बताई जा रही हैं। हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मामले पर पर्दा डालने के लिए तस्वीरें रविवार की बताई जा रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि सर्दी के मौसम में छात्राओं से न सिर्फ झाड़ू लगवाई जा रही है, बल्कि पोंछा भी लगवाया जा रहा है। तस्वीरें वायरल होने के बाद बेसिक के स्कूलों में छात्र छात्राओं के किये जा रहे शोषण की बात भी साफ हो गयी है। छात्राओं को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का लाभ भले ही न मिल पा रहा हो, पर उनका शारिरिक शोषण करने से जिम्मेदार बाज नही आ रहे हैं।

ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में चपरासी कार्यरत हैं तो फिर बच्चियों से झाड़ू पोंछा कराने की जरूरत क्यों हुई? सूत्रों की माने तो जिले में संचालित 20 केजीबी स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं को आहार भले ही कम दिया जा रहा है, पर उनसे काम मजदूरों की तरहं लिया जाता है ।

इस संबंध में जिला समन्वयक आशा वर्मा ने लोक भारती से कहा कि वार्डेन द्वारा बताया गया है कि एक फोटो दो साल पहले की उनके स्कूल की है जबकि शेष दो फोटो उनके स्कूल की नही हैं। जिला समन्वयक ने ये भी बताया कि स्वच्छ्ता अभियान के तहत सभी स्कूलों में रविवार को साप्ताहिक स्वच्छता कार्य हेतु समस्त स्टाफ को सफाई करने के निर्देश हैं, जिसमे बालिकाओं का भी सहयोग लिया जा सकता है। ऐसे में सवाल ये भी है कि साफ सफाई के निर्देश पूरे स्टाफ को है तो फिर झाड़ू पोंछा करने वाली छात्राओं के साथ स्टाफ क्यों नही है?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें