आबकारी मंत्री ने करीमगंज पहंुचकर मरीजों से जाना स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल


– डेंगू की रिपोर्ट सैम्पल लेने के अगले दिन मरीज को उपलब्ध करायी जाये – डीएम

मैनपुरी – मद्य निषेध, आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने करीमगंज में बुखार के मरीजों हेतु बनाये गये अस्थायी अस्पताल में पहुंचकर मरीजों का हाल जाना। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह घबराएं नहीं, आप लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार चिन्तित है, ग्रामीण सावधानी बरतें, साफ-सफाई बनाये रखें। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी, उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि डेंगू की पुष्टि के लिये अब सैम्पल आगरा, सैंफई नहीं भेजे जायेंगे, डेंगू के मरीजों को जांच रिपोर्ट सही तथा समय से मिले इसके लिये डेगू की जांच हेतु मशीन की व्यवस्था जनपद में करायी गयी है, अब जिला चिकित्सालय में ही डेगू के मरीजों की जांच करायी जायेगी, डेंगू की रिपोर्ट मिलने में अब विलम्ब नहीं होगा जिससे त्वरित एवं बेहतर इलाज मिलेगा। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में बेड, दवाईयां, जांच किटंे उपलब्ध है।


          जिलाधिकारी महेंन्द्र बहादुर सिंह ने डय्टी पर तैनात चिकित्सकों से कहा कि डेंगू की रिपोर्ट सैम्पल लेने के अगले दिन प्रत्येक दशा में सम्बन्धित मरीज को उपलब्ध करायी जाय, जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने में विलम्ब किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, जांच रिपोर्ट से सम्बन्धित सूची को अस्थायी अस्पताल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराया जाये जिससे ग्रामीणों को रिपोर्ट प्राप्त करने में असुविधा न हो। उन्होने कहा कि गांव में नियमित रूप से सर्वे कर घर-घर  पैराथ्रम, एन्टी लार्वा का छिडकाव, साफ-सफाई करायी गयी है, अन्य सभी बीमारियों के साथ ही कोविड-19 की जांच की व्यवस्था भी अस्थायी अस्पताल में की गयी है। लखनऊ से आयी टीम द्वारा भी गांव का सर्वे किया गया है, गाव में डेंगू का कोई लार्वा नहीं पाया गया है।
           इस दौरान कई भाजपा नेता, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्ड़ेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामीदीन आदि उपस्थित रहे।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें