अधिशासी अधिकारी ने एक दर्जन दुकानदारों से जब्त की पालिथीन, तीन हजार रुपए वसूला जुर्माना

हसनगंज उन्नाव। होली त्योहार में धड़ल्ले से प्रयोग की जा रही पॉलीथीन पर रोक लगाने के लिए अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व मेंपुलिस बल के साथ तीन किलो पॉलीथीन जब्त कर तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया।

अधिशासी अधिकारी रुक्मिणी विस्ट ने मोहान चौकी प्रभारी प्रमोद यादव के साथ होली त्योहार के बाद शनिवार को नगर पंचायत मोहान में पॉलीथीन प्रयोग के खिलाफ अभियान चलाया। जिससे टाउन दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अधिकारी रुकमणी बिस्ट ने कस्बे से लेकर चौराहे तक पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया ।जिसमें उन्होंने कपड़ा दुकानदारों व चौराहे पर फल दुकानदारो के पास से तीन किलो पालिथीन जब्त कर तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूल कर एक दर्जन से अधिक दुकानदारों को नोटिस देकर जारी पॉलीथीन प्रयोग न करने की चेतावनी दी। यदि दोबारा किसी के पास पालिथीन मिली तो एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाही की जाएगी।टाउन चौराहे पर फल दुकानदारों ने नाली में कूड़ा डाल गंदगी फैलाने पर अधिशाषी अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त कर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कूड़ा डस्टबिन में ही डाले नही तो अतिरिक्त कार्यवाही की जाएगी।

कस्बे में भ्रमण कर रास्ते मे रैम्प बना कर अतिक्रमण करने वाले मकान मालिकों को बुलाकर तुड़वाया। तथा मोहान मलिहाबाद रोड के किनारे ट्रेडर्स दुकानदार ने सड़क के किनारे मौरग , गिट्टी , बालू डालकर कब्जा जमाने पर दुकानदारो को नोटिस जारी कर हटाने के लिए कड़े निदेॅश दिये।  इस मौके पर वीरेंद्र सिंह , उमेश , मनीष कुमार , अजय कुमार, चौकी प्रभारी प्रमोद यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें