मैजिक शो व नुक्कड़ नाटक से समझायी बैंक में बचत की खूबियां..

चित्र परिचय कैसरगंज के कम्पोजिट विद्यालय कुरमौरा मे आर्यावर्त बैंक की ओर से आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम मे क्षेत्रीय प्रबन्धक राणा अनिल सिंह व जादू के माध्यम से ग्रामीणो को जागरूक करते जादूगर  सलमान

कैसरगंज के कम्पोजिट विद्यालय कुरमौरा में आयोजित हुआ वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम।

कैसरगंज/बहराइच। शनिवार को कैसरगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरमौरा के संविलियन विद्यालय परिसर में आर्यावर्त बैंक व रूट्स फाउंडेशन के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राणा अनिल सिंह, मुख्य प्रबंधक उमेश चंद शाह रहे। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को जादूगर सलमान ने मैजिक शो के माध्यम से बैंकिंग सेवाओ के लाभ से अवगत कराया।

शकार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने बैंक द्वारा संचालित बचत योजनाओ, कृषि आधारित ऋण, पेंशन स्कीम, बीमा के सम्बंध में विस्तार से समझाया। ग्रामीण अंचल में जागरूकता के उद्देश्य से प्रायोजित इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय परिवार ने बैंक अधिकारियों को साहित्य पुस्तकें भेंट कर आभार जताया। इस अवसर ग्राम प्रधान राम अक्षयवर, शाखा प्रबंधक रसूलाबाद सुमित सागर, आसिफ अली, मो० अब्दुल्ला, अभिषेक प्रताप, अखण्ड प्रताप सिह, साधना सिंह, सपना चौधरी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें