FB पर बच्चे संग पोस्ट करते हैं फोटो तो सावधान, आपके साथ हो सकती है ऐसा कांड

आज के समय में सोशल मीडिया पर फोटो विडियो शेयर करने का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है |जब भी हम अपनी कोई फोटो विडियो शेयर करते है तो हमे यही लगता है की ये फोटो केवल हमारे दोस्तों या  रिश्तेदारों तक ही रहता है लेकिन कभी कभी जाने अनजाने में हमारी शेयर की गयी तस्वीरे हैकर्स के हाँथों भी लग जाती है जिसका अंजाम काफी बुरा  हो सकता है |

आपको बता दे अभी हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक ये बात सामने आई है की भारत के ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चो की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते है लेकिन शायद आपको इस बात का अंदाजा नहीं है की आपके द्वारा बच्चो की ऑनलाइन फोटो शेयर करने का नतीजा कितना खतरनाक हो सकता है|

आपको बता दे इस सर्वे का नाम दिया गया है ‘दि एज ऑफ कन्सेंट’  और इस सर्वे में ये पाया गया है की हमारे भारत में हर दिन 40.5 प्रतिशत अभिभावक अपने बच्चो की तस्वीर कम से कम एक बार तो सोशल मीडिया पर जरुर ही शेयर करते है और इस सर्वे में ये भी पाया गया है की ऐसी तस्वीरे सबसे ज्यादा मुंबई जैसे बड़े शहर में पोस्ट की जाती है वही दुसरे तरफ ये पाया गया है की करीब 36 प्रतिशत अभिभावक ऐसे है जो एक सप्ताह में अपने बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते है |

फोटो अपलोड करने के खतरे

इस सर्वे में ये पाया गया है की जब भी कोई अभिभावक अपने बच्चो की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते है उस दौरान उनका पीछा, साइबरबुलिंग, किडनैपिंग और बाल यौन शोषण तक हो सकता है जो की आपके बच्चे के लिए कितना खतरनाक हो सकता है ये आप  भी अच्छे से समझ सकते है |इसके अलावा इस सर्वे के मुताबिक  यह बात भी सामने आई है की जो माता पिता अपने बच्चो की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते है उनमे से 67 प्रतिशत पैरेट्स अपने बच्चों की फोटो स्कूल यूनीफार्म में अपलोड करते हैं जो की और भी ज्यादा खतरनाक होती है |

क्योंकि जब भी आप अपने बच्चे की फोटो स्कूल यूनिफार्म में पोस्ट करते है तो यूनिफार्म पर आपके बच्चे की पूरी जानकारी जैसे की उसका आईडी ,स्कूल का इनफार्मेशन ये सब कुछ मौजूद होता है लेकिन अभिभावक  इस बात को नजरअंदाज करते हैं कि इससे उनके बच्चे की निजी जानकारी सोशल मीडिया पर उजागर होती है और जिससे उनका पीछा करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है.वही इस सर्वे में एक और दिलचस्प बात भी सामने आई है की बच्चो की फोटो शेयर करने में माँ से कई गुना ज्यादा आगे बच्चों के पिता है |

सर्वे में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू में एक महीने से 16 साल तक के बच्चों के 1000 पैरेंट्स से बातचीत की गई और उन्हें इन सभी बातों के बारे में जानकारी दी गयी है साथ ही मैकफी ने सावधान किया है कि यदि आप अपने बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना ही चाहते है तो आपको इस बात का जरुर ध्यान रखना चाहिए की जब भी आप अपने बच्चे की कोई भी फोटो या विडियो शेयर करते है तो उस समय फ़ोन से  ‘यूजर लोकेशन’ ऑफ रहना चाहिए, ताकि उनकी गोपनीयता बनी रहे क्योंकि ज्यादातर सोशल नेटवर्क यूजर के लोकेशन को ही ट्रैक करते है और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे की बच्चो की फोटो हमेशा अपने दोस्तों या रिश्तेदारों तक ही शेयर करें उसे कभी भी पब्लिकली शेयर ना करें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें